यूपी में बिजली का निजीकरण : विद्युत कर्मियों ने मनाया काला दिवस, मानव श्रृंखला बनाकर जताया विरोध

विद्युत कर्मियों ने मनाया काला दिवस, मानव श्रृंखला बनाकर जताया विरोध
UPT | बिजली निजीकरण के विरोध में आज यूपीपीसीएल के कर्मचारी मनाएंगे काला दिवस।

Jan 01, 2025 17:42

उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन की बैठक में तय हुआ है कि काला दिवस मनाने के दौरान उपभोक्ता हितों का ध्यान रखते हुए बांह पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया जाएगा।

Jan 01, 2025 17:42

Short Highlights
  • पश्चिमांचल के सभी 14 जिलों के बिजली कर्मी आंदोलन में शामिल
  • विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले मनाएंगे काला दिवस
  • प्रदेश भर के यूपीपीसीएल के कर्मचारी काला दिवस में शामिल 
Privatization of electricity in UP : पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ के सभी 14 जिलों सहित पूरे उत्तर प्रदेश में आज विद्युत कर्मी काला दिवस मनाएंगे। पूर्वांचल और दक्षिणांचल के बिजली निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आहवान पर उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारी आज नए साल के पहले दिन को काला दिवस के रूप में मनाएंगे। विद्युत कर्मचारी अपने बांह पर काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे। इस दौरान विभिन्न निगमों में कार्मिकों के खिलाफ हो रहे उत्पीड़नात्मक कार्रवाई का विरोध किया जाएगा। बिजली कर्मियों ने पूर्वांचल और दक्षिणांचल के बिजली निजीकरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूरे मामले में हस्तक्षेप की भी मांग की है।

बिजली कर्मचारी आज काली पट्टी बांधकर
बिजली कर्मचारी आज काली पट्टी बांधकर मानव श्रृंखला बनाएंगे। इस दौरान पॉवर कार्पोरेशन के अध्यक्ष और शीर्ष प्रबंधन का बहिष्कार भी किया जाएगा। आज बुधवार को बिजली कर्मी भोजनावकाश के दौरान अपने कार्यालय के बाहर आकर काली पट्टी बांधकर मानव श्रृंखला बनाएंगे और शांति पूर्वक विरोध दर्ज करेंगे। इस दौरान अनावश्यक तौर पर बड़े पैमाने पर निलंबन और उत्पीड़न के विरोध का आवाज उठाई जाएगी। इसके बाद पांच जनवरी को प्रयागराज में प्रदेश भर के कर्मचारियों की बिजली पंचायत होगी।

पहले पदोन्नति में आरक्षण छिना और अब पद खत्म की तैयारी
उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन की बैठक में तय हुआ है कि काला दिवस मनाने के दौरान उपभोक्ता हितों का ध्यान रखते हुए बांह पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया जाएगा। कर्मचारियों का कहना है कि पहले पदोन्नति में आरक्षण छीना गया और अब पीपीपी मॉडल के जरिए पिछड़े व दलित वर्ग के अभियंताओं के पद खत्म करने की तैयारी है। इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Ghaziabad News : हरनंदीपुरम टाउनशिप और इंदिरापुरम हस्तांतरण जीडीए की प्रमुख उपलब्धियां, नए साल में साकार होंगी नई उम्मीदें

उपभोक्ताओं के हितों को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा
उत्तर प्रदेश में बिजली निजीकरण के विरोध में सभी 42 जिलों में काला दिवस मनाया जाएगा। लेकिन इस दौरान आम उपभोक्ताओं के हितों को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। शाम को बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति लेकर आरक्षण बचाने की गुहार लगाई जाएगी। यह बताया जाएगा कि कार्पोरेशन प्रबंधन के पीपीपी मॉडल से आरक्षण को नुकसान होगा। बाबा साहब द्वारा दिए संवैधानिक व्यवस्था पर कुठाराघात होगा। 

Also Read

मेरठ साइबर क्राइम टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 28 लाख की ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार किया

3 Jan 2025 09:44 PM

मेरठ Meerut News : मेरठ साइबर क्राइम टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 28 लाख की ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार किया

आरोपी विशाल राय पुत्र सुरेश राय से पूछताछ करने पर बताया कि उसने एक खाता फैडरल बैक मे ऑनलाइन खुलवाया था। इसके बाद अखिल नामक मेरे दोस्त ने पैसे कमाने के लिये खाते को किराए पर मांगा तो अपना खाता दे दिया। और पढ़ें