Noida News : साईं करुणा धाम का 21वां स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया गया, बड़ी संख्या में भक्तों ने लिया भाग

साईं करुणा धाम का 21वां स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया गया, बड़ी संख्या में भक्तों ने लिया भाग
UPT | सांस्कृतिक प्रस्तुति देते कलाकार

Apr 15, 2024 20:06

सर्वप्रथम श्रद्धेय गुरु जी द्वारा दीपक जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तदोपरांत साईं करुणा धाम के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष द्वारा अंग वस्त्र एव पगड़ी पहनाकर…

Apr 15, 2024 20:06

Noida News : साईं करुणा धाम, नोएडा का 21वां स्थापना दिवस बड़ी धूम-धाम से रविवार को मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रद्धेय गुरु जी डॉ. चन्द्रभानु सत्पथी थे। सर्वप्रथम श्रद्धेय गुरु जी द्वारा दीपक जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तदोपरांत साईं करुणा धाम के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष द्वारा अंग वस्त्र एव पगड़ी पहनाकर गुरु जी का स्वागत किया। सर्वप्रथम गुरुग्राम के बच्चों द्वारा मेडले का प्रस्तुतिकरण किया। तदोपरांत साईं करुणा धाम के बच्चों द्वारा बाबा के भजनों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया, जो कि मनमोहक था। तदोपरांत श्री विजय महरोत्रा द्वारा सुन्दर भजन गायन प्रस्तुत किया, जिसका दर्शकों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इसके पश्चात एक अद्भुत अलौकिक ओडीसी नृत्य आहना रे द्वारा प्रस्तुत किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा साई प्रभा मैग्जीन के 13वें अंक का विमोचन किया।

साईं संस्थाओं एवं भक्तों को जनहित में कार्य करने के लिये प्रेरित किया
अपने सम्बोधन में चन्द्रभानु सत्पथी जी ने साईं संस्थाओं एवं भक्तों को जनहित में कार्य करने के लिये प्रेरित किया, जिसमें जरूरतमंदों के लिये चिकित्सक सुविधा एवं शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु मिलकर प्रयास करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि गरीबों एवं वंचितों को भोजन भी उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने सभी साईं भक्तों का आवाहन किया कि गरीबों एवं वंचितों की सेवा ही सही अर्थ में मानव सेवा है। और साई बाबा स्वयं द्वारका माई में भक्तों को जनहित के कार्यों को करने के लिये प्रेरित करते थे। 
इसके उपरांत सचिव साईं करुणा धाम ने मुख्य अतिथि महोदय एवं विभिन्न ट्रस्टों से पधारे ट्रस्टीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण तथा भक्तों का धन्यवाद किया। अन्त में बाबा की जीवनी एवं लीलाओं पर आधारित लेजर शो का प्रस्तुतिकरण किया, जिसका सभी दर्शकों ने खड़े होकर प्रशंसा की। इसके पश्चात भंडारे का वितरण किया गया। प्राेगाम में 1800 लोगों ने भाग लिया।

Also Read

आवासीय प्लॉट योजना को नहीं मिल रहे खरीदार, पंजीकरण की तारीख फिर बढ़ी

5 Oct 2024 01:36 PM

गौतमबुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर : आवासीय प्लॉट योजना को नहीं मिल रहे खरीदार, पंजीकरण की तारीख फिर बढ़ी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की आवासीय प्लॉट योजना को अब तक खरीदार नहीं मिल पाए हैं, जिसके चलते योजना की पंजीकरण तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। और पढ़ें