नहीं थम रहे लिफ्ट के हादसे : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इको विलेज 3 सोसाइटी में 12 साल का मासूम लिफ्ट में फंसा, 20 मिनट तक लगाता रहा मदद की गुहार 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इको विलेज 3 सोसाइटी में 12 साल का मासूम लिफ्ट में फंसा, 20 मिनट तक लगाता रहा मदद की गुहार 
UPT | लिफ्ट

Oct 21, 2024 19:55

इको विलेज 3, B2 फ्लैट नंबर 604 के निवासी आनंद त्रिपाठी ने बताया कि उनका बेटा आर्यन त्रिपाठी, जो कि आठवीं कक्षा का छात्र है। वह सोसाइटी के 16वें फ्लोर पर ट्यूशन पढ़ता है। रोजाना की तरह दोपहर 2:30 बजे ट्यूशन जाने के लिए लिफ्ट में सवार हुआ। लेकिन लिफ्ट 15वें और 16वें फ्लोर के बीच अचानक रुक गई।

Oct 21, 2024 19:55

Greater Noida West News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज-3 सोसाइटी में एक बार फिर लिफ्ट से जुड़ी घटना ने स्थानीय निवासियों को चिंतित कर दिया है। इस बार एक 12 वर्षीय मासूम बच्चा करीब 20-25 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा, जिसे उसके परिजनों ने ही बचाया। घटना ने सोसाइटी की मेंटेनेंस टीम की लापरवाही को उजागर किया है।

क्या है पूरा मामला 
इको विलेज 3, B2 फ्लैट नंबर 604 के निवासी आनंद त्रिपाठी ने बताया कि उनका बेटा आर्यन त्रिपाठी, जो कि आठवीं कक्षा का छात्र है। वह सोसाइटी के 16वें फ्लोर पर ट्यूशन पढ़ता है। रोजाना की तरह दोपहर 2:30 बजे ट्यूशन जाने के लिए लिफ्ट में सवार हुआ। लेकिन लिफ्ट 15वें और 16वें फ्लोर के बीच अचानक रुक गई। आर्यन ने तुरंत इमरजेंसी बटन दबाया, लेकिन मेंटेनेंस टीम की ओर से कोई जवाब नहीं मिली। लगभग 20 मिनट तक फंसे रहने के बाद, आर्यन ने लिफ्ट में लगे लैंडलाइन फोन से अपने परिजनों को सूचना दी । परिजन तुरंत सीढ़ियों से चढ़कर मदद के लिए पहुंचे और किसी तरह लिफ्ट का दरवाजा खोलकर उसे बाहर निकाला।

सहमा हुआ है मासूम 
आनंद त्रिपाठी ने बताया कि इस घटना के बाद उनका बेटा काफी सहमा हुआ है और रोते हुए बाहर निकला। उन्होंने कहा कि लिफ्ट का आकार महज 5 बाय 5 फीट का था, जहां सांस लेना भी मुश्किल था। उन्होंने यह भी बताया कि इस सोसाइटी में पहले भी लिफ्ट गिरकर टूट चुकी है, लेकिन इसके बावजूद मेंटेनेंस टीम ध्यान नहीं देती।

लिफ्ट में सुरक्षा व्यवस्था फेल
आनंद का कहना है कि लगातार हो रही ऐसी घटनाओं के बाद भी सोसाइटी में लिफ्ट की सुरक्षा व्यवस्था फेल साबित हुई है। जब मेंटेनेंस टीम से इस बारे में शिकायत की गई, तो उन्होंने केवल इंजीनियर से लिफ्ट ठीक करवाने का हवाला देकर टाल दिया।यह घटना हाई-राइज अपार्टमेंट्स में लिफ्ट सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। 

Also Read

ओटीएस की अंतिम तारीख बढ़ी, जानिए क्या फायदा होगा

21 Oct 2024 11:27 PM

गौतमबुद्ध नगर यमुना प्राधिकरण के हजारों आवंटियों के लिए बड़ी राहत : ओटीएस की अंतिम तारीख बढ़ी, जानिए क्या फायदा होगा

यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण के पास लगभग 8,000 ऐसे आवंटी हैं, जिन पर करोड़ों रुपये का बकाया है। और पढ़ें