दर्दनाक दुर्घटना : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत
UPT | घटना स्थल की फोटो

Nov 10, 2024 21:07

रविवार की सुबह नोएडा-ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में ऑन द स्पॉट पांच लोगों की मौत हो गई है।

Nov 10, 2024 21:07

Short Highlights
  • सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत
  • सड़क हादसे में 3 महिलाएं, 2 पुरुषों की हुई मौत
  • नोएडा से परी चौक जाते समय हुआ सड़क हादसा
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। रविवार की सुबह नोएडा-ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में ऑन द स्पॉट पांच लोगों की मौत हो गई है। जिनमें 3 महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। सूचना मिलने के बाद नॉलेज पार्क थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।



कैसे हुआ हादसा
यह हादसा सेक्टर-146 मेट्रो स्टेशन के पास हुआ है। सभी लोग वैगनआर कार में सवार थे। सुबह के समय वैगनआर कार चालक ने नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे खड़े खराब ट्रक में टक्कर मार दी। जिसमें सभी 5 लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। घटना के बाद दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को नोएडा एक्सप्रेसवे से हटा दिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई नॉलेज पार्क थाना पुलिस के द्वारा की जा रही है।

ये भी पढ़ें : दिल्ली में वायु प्रदूषण रोकने के लिए बड़ा कदम : पुराने वाहन स्क्रैप कराएं, नई गाड़ी पर 20 प्रतिशत तक कर में छूट पाएं

मृतकों की पहचान
  • अमन पुत्र देवीसिहं (27 वर्ष)
  • देवीसिंह पुत्र रामशाह (60 वर्ष)
  • राजकुमारी पत्नी देवीसिंह (50 वर्ष)
  • विमलेश पत्नी ज्ञानी सिंह (40 वर्ष)
  • कमलेश पत्नी जीवन (40 वर्ष)

Also Read

डेंगू, चिकनगुनिया और ज़ीका वायरस की डायग्नोसिस किट बनाएंगे सीडीआरआई और केजीएमयू

14 Nov 2024 10:22 AM

मेरठ India International Science Festival IISF 2024 : डेंगू, चिकनगुनिया और ज़ीका वायरस की डायग्नोसिस किट बनाएंगे सीडीआरआई और केजीएमयू

यह कार्यक्रम सार्थक साझेदारी और लक्षित अनुसंधान के माध्यम से किफायती स्वास्थ्य देखभाल समाधान को आगे बढ़ाने के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है और पढ़ें