टेस्ट मैच से पहले नोएडा पहुंचे अफगानिस्तान के खिलाड़ी : सूरजपुर की मस्जिद में पढ़ी नमाज, 9 सितंबर को न्यूजीलैंड से मुकाबला

सूरजपुर की मस्जिद में पढ़ी नमाज, 9 सितंबर को न्यूजीलैंड से मुकाबला
UPT | नोएडा पहुंचे अफगानिस्तान के खिलाड़ी

Aug 30, 2024 22:33

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में 9 से 13 सितंबर तक अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एक महत्वपूर्ण टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है।

Aug 30, 2024 22:33

Short Highlights
  • नोएडा पहुंचे अफगानिस्तान के खिलाड़ी
  • सूरजपुर की मस्जिद में पढ़ी नमाज
  • 6000 पुलिसकर्मी करेंगे सुरक्षा
Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में 9 से 13 सितंबर तक अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एक महत्वपूर्ण टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है। अफगान टीम बुधवार को भारत में आई और शुक्रवार को उन्होंने ग्रेटर नोएडा की एक मस्जिद में नमाज अदा की। इस दौरान, खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा के मद्देनजर, मस्जिद में अन्य लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई और पुलिस का कड़ा सुरक्षा प्रबंध किया गया था।

सूरजपुर की मस्जिद में पढ़ी नमाज
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच, ग्रेटर नोएडा के विजय सिंह पथिक स्टेडियम में आयोजित होगा। टेस्ट मैच की तैयारी के पहले, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने सूरजपुर कस्बे में स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ी और इसके बाद स्टेडियम लौट गई। आगामी मैच को लेकर सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस पर है, जो पूरी तरह से सतर्क है।

6000 पुलिसकर्मी करेंगे सुरक्षा
2024 अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक उल्लेखनीय वर्ष रहा है, जिसमें उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। उनकी इस शानदार प्रदर्शन की सराहना विश्व क्रिकेट में की गई थी। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच को लेकर नोएडा में सुरक्षा के इंतजाम भी बढ़ा दिए गए हैं। इस बड़े खेल आयोजन के लिए करीब 6000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

बारिश के कारण हुई काफी परेशानी
अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक सप्ताह के प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की, लेकिन द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, खिलाड़ियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। गुरुवार को दिल्ली एनसीआर में हुई भारी बारिश के कारण, खिलाड़ियों को उचित अभ्यास का मौका नहीं मिल सका। रिपोर्ट के मुताबिक, अभ्यास पिच पर पानी भर गया था और ग्राउंड स्टाफ ने मैदान को सूखाने के लिए सिर्फ दो टेबल फैन का उपयोग किया। इसके अलावा, 30-यार्ड सर्कल की सुरक्षा के लिए कोई सुपर-सॉपर या कवर उपलब्ध नहीं था। अफगानिस्तान के गेंदबाजी कोच हामिद हसन को कम नमी वाली 10 गज की जगह खोजने में भी कठिनाई हुई। अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने इन सुविधाओं पर तंज कसते हुए कहा, 'हमें यहां स्विम गियर लाना चाहिए था। यह जगह तैरने के लिए अच्छी है, खेल के लिए नहीं।' शाहिदी ने अधिकारियों से हिंदी में कहा, 'सर, हमें तो आदत हो गई है, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम को क्या जवाब दोगे?'

Also Read

गाजियाबाद में प्रदूषण रोकने को दिलशाद गार्डन से छपरौला तक ई-बस सेवा

22 Nov 2024 03:10 PM

गाजियाबाद Ghaziabad news : गाजियाबाद में प्रदूषण रोकने को दिलशाद गार्डन से छपरौला तक ई-बस सेवा

ई-बस का सफर आसान बनाने के लिए शासन की ओर से वन यूपी वन कार्ड जारी किया गया है। कार्ड से यात्रा करने पर यात्री को टिकट की राशि में 10 फीसदी की छूट मिलती है और पढ़ें