सांसों पर संकट! : AQI के बढ़ते ही बच्चों में श्वसन समस्याएं बढ़ी, फिर भी नहीं हो रहा नियमों का पालन

AQI के बढ़ते ही बच्चों में श्वसन समस्याएं बढ़ी, फिर भी नहीं हो रहा नियमों का पालन
UPT | Symbolic Photo

Nov 04, 2024 13:18

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण ने विकराल रूप धारण कर लिया है। शहर देश के पांचवें सबसे प्रदूषित शहर के रूप में सामने आया है। बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।

Nov 04, 2024 13:18

Noida News : दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण ने विकराल रूप धारण कर लिया है। रविवार को नोएडा में सीजन का सबसे अधिक वायु प्रदूषण दर्ज किया गया, जिससे शहर देश के पांचवें सबसे प्रदूषित शहर के रूप में सामने आया है। इसके साथ ही प्रदूषण ने प्रशासन को चुनौती देनी शुरू कर दी है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के लिए सांस संबंधी समस्या को लेकर आ गया है।



AQI में बढ़ोतरी, नियमों का पालन नहीं 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में AQI 382, नोएडा में 313, गाजियाबाद में 290, ग्रेटर नोएडा में 248, हापुड़ में 280, फरीदाबाद में 250 और गुरुग्राम में 281 दर्ज किया गया। प्रदूषण की इस गंभीर स्थिति के चलते शहर में ग्रेड-2 के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं, लेकिन इनका पालन अभी भी सख्ती से नहीं हो रहा है।

ये भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर : दिल्ली AQI 382 पहुंचा, रविवार रहा इस सीजन का सबसे बुरा दिन

टूटी सड़कों से उड़ती धूल, कहां है जिम्मेदार  
शहर की सड़कों पर जगह-जगह कूड़ा जलाया जा रहा है। टूटी सड़कों से उड़ती धूल और निर्माण कार्यों से उत्पन्न मिट्टी ने वायु प्रदूषण को और बढ़ा दिया है। इस प्रदूषण का सबसे बुरा असर बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। चाइल्ड पीजीआई और जिला अस्पताल में प्रतिदिन 40-50 बच्चे श्वसन संबंधी समस्याओं के साथ पहुंच रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने अभिभावकों को सलाह दी है कि वे अपने बच्चों को मास्क पहनाकर ही स्कूल भेजें। साथ ही स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए डिटॉक्स जूस और हरी सब्जियों के सेवन की सलाह दी है।वायु प्रदूषण और गिरते तापमान के इस दोहरे संकट ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें : नोएडा बना देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर : 313 पहुंचा AQI, बिल्डरों की लापरवाही से बिगड़े हालात

Also Read

फर्जी आईपीएस बनकर पुलिस आयुक्त पर बनाया घोटालेबाज दोस्त को छुडवाने का दबाव, एक गलती ने खोली पूरी पोल

22 Nov 2024 09:14 AM

गाजियाबाद Ghaziabad News : फर्जी आईपीएस बनकर पुलिस आयुक्त पर बनाया घोटालेबाज दोस्त को छुडवाने का दबाव, एक गलती ने खोली पूरी पोल

पुलिस आयुक्त अजय मिश्र से फर्जी आईपीएस अनिल कटियाल मुलाकात करने पहुंचा। पुलिस आयुक्त ने भी उसे वरिष्ठ अधिकारी समझकर सम्मान दिया। जब वह जाने लगा तो उसने पुलिस आयुक्त के साथ फोटो खिंचवाने के लिए कहा। इसके बाद उनको शक हो गया। और पढ़ें