ग्रेटर नोएडा में स्थित सीआरएच ईएनटी, एमआरआई और डायग्नोस्टिक्स में डॉ. रचना गर्ग ने अपनी सेवाएं शुरू की हैं। डॉ. गर्ग एक प्रसिद्ध एआईआईएमएस रेडियोलॉजिस्ट हैं और उनके पास विश्वस्तरीय अनुभव है।
सीआरएच की नई पहल : ईएनटी, एमआरआई और डायग्नोस्टिक्स की विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी, डॉ. रचना गर्ग के अनुभव का मिलेगा लाभ
Sep 17, 2024 14:28
Sep 17, 2024 14:28
ईएनटी और एमआरआई में बड़ा अनुभव
एम्स से शिक्षित डॉ. रचना गर्ग अपने क्षेत्र में विश्व स्तरीय अनुभव रखती हैं। उनकी विशेषज्ञता ईएनटी, एमआरआई और नैदानिक परीक्षणों में है। वे अपने रोगियों को व्यक्तिगत ध्यान देने के लिए जानी जाती हैं और हर संभव प्रयास करती हैं कि उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान हो सके। उनकी इस कार्यशैली से मरीजों को न केवल बेहतर इलाज मिलेगा बल्कि मानसिक मजबूती भी मिलेगी, जो स्वस्थ होने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उनके आने से इस प्रतिष्ठित संस्थान की सेवाओं में और अधिक गुणवत्ता आने की उम्मीद है।
मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी
अपने नए कार्यभार को लेकर उत्साहित डॉ. रचना गर्ग ने कहा, "मेरा मुख्य उद्देश्य अपने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। मैं अपने रोगियों की देखभाल के लिए पूरी तरह से समर्पित हूं और आशा करती हूं कि मेरा योगदान इस संस्थान और समुदाय के लिए लाभदायक होगा। मुझे विश्वास है कि हम मिलकर स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करेंगे।"
सीआरएच के निदेशक डॉ. हरप्रीत सिंह कोचर ने कहा
सीआरएच ईएनटी, एमआरआई और डायग्नोस्टिक्स केंद्र के निदेशक डॉ. हरप्रीत सिंह कोचर ने कहा कि डॉ. रचना गर्ग से हमारी टीम और मजबूत हुई है। उनकी विशेषज्ञता और अनुभव से हमें यकीन है कि हम अपने मरीजों को और बेहतर सेवाएं दे पाएंगे। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि एक ऐसी प्रतिभाशाली चिकित्सक हमारे साथ हैं।
Also Read
22 Nov 2024 12:19 PM
एडीजी द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को डायल-112 के अन्तर्गत जनपद में संचालित पीआरवी वाहनों के रूट की समीक्षा कर नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया और पढ़ें