YEIDA का दिवाली तोहफा : ईडब्ल्यूएस आवास योजना अब सभी वर्गों के लिए खुली, 5,000 प्लॉट्स लकी ड्रॉ से होंगे आवंटित

ईडब्ल्यूएस आवास योजना अब सभी वर्गों के लिए खुली, 5,000 प्लॉट्स लकी ड्रॉ से होंगे आवंटित
UPT | यमुना अथॉरिटी

Oct 30, 2024 17:09

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने निम्न आय वर्ग के लिए प्रस्तावित अपनी आवासीय योजना में बड़ा बदलाव करते हुए इसे सभी वर्गों के लिए खोल दिया है। जल्द ही प्राधिकरण आवेदन मांगेगा।

Oct 30, 2024 17:09

Greater Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने निम्न आय वर्ग के लिए प्रस्तावित अपनी हाउसिंग स्कीम में एक बड़ा बदलाव करते हुए इसे सभी के लिए खोल दिया है। दिवाली के मौके पर घोषित की गई इस योजना के तहत अब निम्न, मध्यम और उच्च आय वर्ग के लोग अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। यह स्कीम ज़ेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निकट स्थित है और इसमें 5,000 भूखंड उपलब्ध कराए गए हैं। जल्दी ही प्राधिकरण आवेदन मांगेगा।



भूखंडों का आकार और कीमत
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह के अनुसार, इस योजना के तहत प्रत्येक भूखंड का आकार 30 वर्ग मीटर होगा। इन भूखंडों की कीमत 7 लाख रुपये रखी गई है। खास बात यह है कि इस योजना में भुगतान का तरीका भी सरल बनाया गया है, जिससे सभी आय वर्ग के लोग इसका लाभ उठा सकें।

भुगतान के लिए किस्त की सुविधा
इस योजना में भूखंडों की कीमत 7 लाख रुपये रखी गई है, जिसे आवंटी 5 वर्षों के दौरान 10 किस्तों में चुका सकते हैं। डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि हर छह महीने में लगभग 70,000 रुपये की किस्त चुकानी होगी। इससे आवंटियों को बड़ी रकम एक साथ देने की आवश्यकता नहीं होगी और वे किस्तों में आराम से भुगतान कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसा : कार की टक्कर से महिला की मौत, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस

सिर्फ ईडब्ल्यूएस के लिए नहीं, सभी के लिए है योजना
करीब तीन महीने पहले इस हाउसिंग स्कीम की घोषणा केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए की गई थी। लेकिन बाद में इसमें संशोधन कर इसे सभी के लिए खोल दिया गया। डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि अब निम्न आय वर्ग के साथ-साथ मध्यम और उच्च आय वर्ग के लोग भी इसमें आवेदन कर सकते हैं। भूखंडों का आवंटन लकी ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा, जिससे हर वर्ग के लोगों को समान अवसर मिलेगा।

ये भी पढ़ें : वीवो फोन की बैटरी में हुआ धमाका : कार में बैठे युवक के जेब में हुआ ब्लास्ट, पीड़ित अस्पताल में भर्ती

लकी ड्रॉ से होगा आवंटन
इस योजना के तहत आवंटन लकी ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा। यह प्रक्रिया योजना में पारदर्शिता बनाए रखने में मदद करेगी और सभी आवेदकों को समान अवसर प्रदान करेगी। चूंकि यह योजना अब सभी आय वर्ग के लिए उपलब्ध है, इसलिए निम्न आय वर्ग से लेकर अमीर लोग तक इसमें आवेदन कर सकते हैं, जिससे उनके बीच मुकाबला होगा। इस प्रकार, यमुना अथॉरिटी की यह हाउसिंग स्कीम दिवाली के अवसर पर आम जनता के लिए एक बड़ा तोहफा है।

Also Read

मेरठ में तैनात रहे एसीएम पर दुष्कर्म का आरोप, जांच में दोषी पाए जाने पर हुए निलंबित

30 Oct 2024 09:48 PM

मेरठ Meerut News : मेरठ में तैनात रहे एसीएम पर दुष्कर्म का आरोप, जांच में दोषी पाए जाने पर हुए निलंबित

महिला ने आरोप लगाया कि पीसीएस अधिकारी संजय कुमार ने उसको शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। तत्कालीन एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने शिकायती पत्र डीएम दीपक मीणा को भेजा। और पढ़ें