वीवो फोन की बैटरी में हुआ धमाका : कार में बैठे युवक के जेब में हुआ ब्लास्ट, पीड़ित अस्पताल में भर्ती

कार में बैठे युवक के जेब में हुआ ब्लास्ट, पीड़ित अस्पताल में भर्ती
UPT | पीड़ित की फोटो

Oct 30, 2024 16:16

ग्रेटर नोएडा में एक युवक की जेब में वीवो मोबाइल फोन की बैटरी फट गई। पीड़ित ऋषि एक फैक्ट्री में काम करता है। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में मोबाइल फोन के प्रति डर का माहौल है।

Oct 30, 2024 16:16

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के अल्फा-1 सेक्टर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक की जेब में रखे वीवो मोबाइल फोन की बैटरी में विस्फोट हो गया। इस घटना में पीड़ित गंभीर रूप से झुलस गया और उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।



क्या है पूरा मामला 
फैक्ट्री में काम करने वाले पीड़ित ऋषि ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब वह अपनी कार में बैठने ही वाला था। उसकी जेब में रखा फोन अचानक फट गया, जिससे उसके कपड़ों में आग लग गई। अच्छी बात यह रही कि कार अभी स्टार्ट नहीं हुई थी, वरना स्थिति और भी भयावह हो सकती थी। आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ऋषि की जांघ बुरी तरह जल चुकी थी। डॉक्टरों के मुताबिक घाव को ठीक होने में करीब दस दिन लगेंगे और त्वचा के पूरी तरह ठीक होने में और भी समय लग सकता है। पीड़ित ने बताया कि यह फोन करीब तीन साल पुराना था, जिसे उसने दस हजार रुपये में खरीदा था।

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसा : कार की टक्कर से महिला की मौत, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस

फोन से लगने लगा डर 
इस घटना के बाद पीड़ित के परिवार में मोबाइल फोन के प्रति दहशत का माहौल है। ऋषि ने लोगों से अपील की है कि वे फोन को अपने शरीर से दूर रखें और स्पीकर का उपयोग करें। विशेषज्ञों का कहना है कि मोबाइल फोन की बैटरी में विस्फोट के मुख्य कारणों में खराब गुणवत्ता, अत्यधिक गर्मी और लंबे समय तक उपयोग शामिल हो सकते हैं।

Also Read

नोएडा प्राधिकरण ने 2021 में किया था रद्द, जानें पूरा मामला

30 Oct 2024 07:18 PM

गौतमबुद्ध नगर वेव मेगा सिटी के निरस्त 1 लाख वर्गमीटर भूखंड का होगा पुनर्आवंटन : नोएडा प्राधिकरण ने 2021 में किया था रद्द, जानें पूरा मामला

नोएडा अथॉरिटी द्वारा वेव मेगा सिटी सेंटर की सेक्टर-25ए और सेक्टर-32 की 1,08,421 वर्गमीटर भूमि के निरस्त आवंटन को दोबारा बहाल करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं... और पढ़ें