मुजफ्फरनगर जिले में फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से हुई लूट का बुढ़ाना थाना पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया। जिसमें पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराने वाले युवक और उसके भाई को गिरफ्तार किया है।
Muzaffarnagar News : कलेक्शन के रुपये हड़पने को रची थी फर्जी लूट की कहानी, अब जाएंगे जेल
Jan 28, 2024 17:59
Jan 28, 2024 17:59
- बुढ़ाना पुलिस ने फाइनेंस कंपनी से हुई लूट का किया खुलासा
खुद ही बनाई थी लूट योजना
पुलिस अधीक्षक देहात संजय कुमार के अनुसार श्री स्पन्दना स्फूर्ति फाईनेन्स कम्पनी के कलेक्शन एजेंट आदेश कुमार निवासी वाजिदपुर थाना बड़ौत ने बुढ़ाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे आतंकित कर उससे 65 हजार रुपये की नगदी लूट ली है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई थी। इस लूट की घटना के अनावरण के लिए स्थानीय पुलिस के साथ एसओजी को भी लगाया गया था। जांच के दौरान पाया गया कि कलेक्शन की रकम हड़पने को लूट की फर्जी सूचना दर्ज कराई गई है।
कलेक्शन के रुपयों पर थी नजर
एसपी ने बताया कि श्री स्पन्दना स्फूर्ति फाईनेन्स कम्पनी के क्लेक्शन एजेंट आदेश कुमार और उसके भाई सौरभ को गिरफ्तार कर लूट के 53 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं। बताया कि आदेश के परिवार पर काफी कर्जा हो गया था। इस कारण आदेश ने अपने भाई सौरभ के साथ मिलकर कलेक्शन की रकम को हड़पने की योजना बनाई थी। 25 जनवरी को अटाली और नगवा से कलेक्शन में मिले रुपये आदेश ने अपने भाई सौरभ को रास्ते में ही दे दिए थे। जिसके बाद एजेंट आदेश ने लूट की फर्जी कहानी बनाकर पुलिस को सुना दी। मामला पहले ही संदिग्ध लग रहा था। जिसके बाद जांच पड़ताल की गई तो मामला खुलकर सामने आ गया।
Also Read
15 Jan 2025 01:07 PM
जिस प्रदेश में आप मुख्यमंत्री बनकर बैठे हैं वो डॉ. संजीव बालियान की मेहनत का ही परिणाम है। और पढ़ें