एक प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी और नोएडा की एक निजी कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत स्वप्निल कुमार की स्टेडियम में बैडमिंटन खेलते समय हार्ट अटैक आने से...
नोएडा से बड़ी खबर : स्टेडियम में बैडमिंटन खेलते समय प्रसिद्ध खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत
Aug 01, 2024 14:57
Aug 01, 2024 14:57
प्रतिदिन दो घंटे करते थे खेल का अभ्यास
स्वप्निल कुमार का बैडमिंटन के प्रति एक गहरा लगाव था। व्यस्त जीवन के बावजूद वह प्रतिदिन दो घंटे अपने खेल का अभ्यास करते थे। बताया गया है कि मंगलवार की रात अभ्यास के दौरान जब स्वप्निल जमीन पर गिरे तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं आया। तुरंत उन्हें सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की सभी कोशिशों के बावजूद विफलता का सामना किया।
2008 में अरविंद आनंद के साथ बनाई थी जोड़ी
स्वप्निल कुमार ने बैडमिंटन की दुनिया में एक लंबा और सम्मानजनक करियर बनाया था। वे युगल वर्ग में पांच वर्षों तक चैंपियन रहे और 2008 में अरविंद आनंद के साथ अपनी जोड़ी बनाई। उन्होंने गौतमबुद्ध नगर के पुरुष वर्ग युगल चैंपियन के रूप में पांच साल से ज्यादा समय बिताया। हालांकि, प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं में उन्होंने ज्यादा हिस्सा नहीं लिया, लेकिन बाद में वेटरन वर्ग में 40 और 45 आयुवर्ग में प्रतिस्पर्धा की।
वेटरन ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता था रजत पदक
उन्होंने पिछले साल प्रदेश वेटरन ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक भी जीता था। उनके साथी और जिला चैंपियन अरविंद आनंद ने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि स्वप्निल की मृत्यु इस तरह से होगी। वह पिछले साल 45 आयुवर्ग की प्रदेश चैंपियनशिप में अपनी रजत जीत को लेकर बहुत खुश थे और राष्ट्रीय स्तर पर भी अधिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने की बात कर रहे थे। हम एक शानदार खिलाड़ी को खो चुके हैं। जिला बैडमिंटन संघ के महासचिव आनंद खरे ने कहा कि स्वप्निल एक मेहनती खिलाड़ी थे, जो अभ्यास को भी मुकाबले की तरह गंभीरता से लेते थे।
मंगलवार को बंद था इंडोर स्टेडियम का एसी
बताया गया है कि सेक्टर-21ए स्थित इंडोर स्टेडियम का एसी मंगलवार को चालू नहीं था। उस दिन काफी उमस भी थी। हालांकि, स्वप्निल के अभ्यास के दौरान एग्जॉस्ट फैन चल रहे थे। पूरे स्टेडियम में एसी की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन यह केवल बड़े आयोजनों के दौरान ही चालू किया जाता है। बैडमिंटन कोर्ट के इंचार्ज कुलभूषण ने बताया कि एसी कभी-कभार ही चलाया जाता है, जबकि एग्जॉस्ट फैन हमेशा चालू रहता है।
Also Read
30 Oct 2024 07:18 PM
नोएडा अथॉरिटी द्वारा वेव मेगा सिटी सेंटर की सेक्टर-25ए और सेक्टर-32 की 1,08,421 वर्गमीटर भूमि के निरस्त आवंटन को दोबारा बहाल करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं... और पढ़ें