नोएडा के ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में लगी आग : एक की जलकर मौत, 15 दमकल गाड़ियों ने पाया काबू

एक की जलकर मौत, 15 दमकल गाड़ियों ने पाया काबू
UPT | नोएडा के ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में लगी आग

Oct 30, 2024 11:52

नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-74 में स्थित निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में मंगलवार देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया।

Oct 30, 2024 11:52

Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-74 में स्थित निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में मंगलवार देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भयानक थी कि काले धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से ही दिखाई देने लगा, जिससे आसपास की सोसाइटी में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को 15 गाड़ियों की मदद लेनी पड़ी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : वकीलों की हड़ताल : लाठीचार्ज के विरोध में बार कॉसिल की आपात बैठक आज, जिला जज के ट्रांसफर की मांग

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
सूचना के अनुसार, यह बैंक्वेट हॉल अभी निर्माणाधीन था और यहां बिजली व लकड़ी का काम चल रहा था। आधी रात को अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जो देखते ही देखते पूरे हॉल में फैल गई। बैंक्वेट हॉल में लगी इस आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग ने तुरंत टीम भेजी। धीरे-धीरे कर मौके पर 15 दमकल की गाड़ियां पहुंचीं, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

एक की जलकर मौत
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसकी पहचान परविंदर के रूप में हुई है। परविंदर हॉल में बिजली का काम कर रहे थे और आग लगने के बाद वह समय रहते बाहर नहीं निकल सके। सुबह करीब साढ़े तीन बजे आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य में जुट गए।



बुलडोजर की मदद से दीवार तोड़ी गई
आग इतनी भयंकर थी कि दमकलकर्मियों को हॉल की साइड की दीवार तोड़ने के लिए बुलडोजर का सहारा लेना पड़ा। दीवार तोड़ने के बाद दमकल विभाग ने पाइप के माध्यम से हॉल में पानी डाला और आग बुझाने की कोशिश की। हॉल में लकड़ी का काम होने के कारण आग बुझाने के बाद भी वहां दोबारा से आग भड़कने की संभावना बनी रही। दमकल विभाग ने लगातार आठ घंटे तक पानी की बौछार जारी रखी।

आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाई गई
धुएं का गुबार दूर-दूर तक फैला हुआ था और आस-पास की कई सोसाइटियों तक धुआं पहुंच गया। एहतियात के तौर पर दमकलकर्मियों ने आसपास की इमारतों पर पानी का छिड़काव किया ताकि वे ठंडी रहें और आग से किसी अन्य जगह पर नुकसान न पहुंचे। 

प्रशासन की सतर्कता और लगातार निगरानी
डीसीपी राब बदन सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत फायर और पुलिस विभाग ने राहत कार्य शुरू कर दिया था। आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है। पूरे घटनाक्रम पर पुलिस नजर बनाए हुए है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : बलिया में बड़ा हादसा : बिहार पुलिसकर्मियों से भरी बस खाई में पलटी, 30 जवान घायल, कई गंभीर

Also Read

दिल्ली संत महामंडल समारोह में संतों का ऐलान, सनातन बोर्ड गठन के लिए चलाएंगे विशेष अभियान

23 Nov 2024 11:40 AM

गाजियाबाद Ghaziabad News : दिल्ली संत महामंडल समारोह में संतों का ऐलान, सनातन बोर्ड गठन के लिए चलाएंगे विशेष अभियान

संगठन लोगों  में धार्मिक चेतना जगाने में सफल रहा है। उसी के चलते दिल्ली.एनसीआर में ऐसे सैकडों मठ.मंदिरों की रक्षा हो सकी, जिन्हें अवैध बताकर ध्वस्त कराने का षडयंत्र किया जा रहा था।  और पढ़ें