Centipede In Ice Cream : आइसक्रीम में कनखजूरा मिलने के बाद अमूल कंपनी पर हो सकती है कार्रवाई, खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिया एक्शन

आइसक्रीम में कनखजूरा मिलने के बाद अमूल कंपनी पर हो सकती है कार्रवाई, खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिया एक्शन
UPT | Centipede found in ice cream

Jun 18, 2024 01:21

दीपा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने शनिवार की सुबह ऑनलाइन ब्लिंकिट के जरिए 195 रुपये की अमूल (Amul) वैनिला मैजिक आइसक्रीम  मंगाई थी। जब उन्होंने उसे खोलकर देखा तो उसके अंदर कनखजूरा रेंगता हुआ...

Jun 18, 2024 01:21

Short Highlights
  • नोएडा की दीपा ने अमूल डेयरी की आइसक्रीम मंगाई थी जिसमें कनखजूरा मिला
  • खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कार्रवाई की बात कही है
  • आइस्क्रीम के सैंपल को कलेक्ट कर जांच के लिए भेज दिया गया है
Noida News : नोएडा के सेक्टर-12 में रहने वाली दीपा ने अमूल डेयरी की आइसक्रीम मंगाई थी, जिसमें कनखजूरा मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि यह मामला न सिर्फ नोएडा बल्कि पूरे देश में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग (गौतमबुद्ध नगर) की टीम दीपा के घर पर पहुंची। जहां उन्होंने दीपा से बात करके कार्रवाई की बात कही। इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम उस दुकान पर भी गई, जहां से आइसक्रीम आई थी। उस दुकान के कुछ सामान को खाद्य सुरक्षा विभाग ने जांच के लिए भेजा है। इसी के साथ उस बैच के किसी भी सामान को बेचने पर रोक लगाई गई है। 

पुलिस को नहीं मिली शिकायत
दूसरी तरफ इस मामले को लेकर सेक्टर-24 थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक अमूल कंपनी या आइसक्रीम को दीपा के घर पहुंचाने वाली ब्लिंकित कंपनी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं आई है। हालांकि, उन्हें ये पता चला है कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम इस पर जांच कर रही है। उनका कहना है कि इस मामले में कोई भी शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शुरूआत में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम गंभीरता से जांच में लगी हुई है।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, नोएडा के सेक्टर-12 में रहने वाली दीपा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने शनिवार की सुबह ऑनलाइन ब्लिंकिट के जरिए 195 रुपये की अमूल (Amul) वैनिला मैजिक आइसक्रीम  मंगाई थी। जब उन्होंने उसे खोलकर देखा तो उसके अंदर कनखजूरा रेंगता हुआ दिखाई दिया। यह देखकर वह बहुत ज्यादा घबरा गई। इसके तुरंत बाद उन्होंने ब्लिंकिट में शिकायत की और ब्लिंकिट की तरफ से उन्हें पैसे रिफंड भी हो गए हैं। ब्लिंकिट कस्टमर केयर ने बताया कि अमूल के मैनेजर उनसे कांटेक्ट करेंगे, लेकिन अभी तक अमूल की तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया है।

ये भी पढ़ें- Noida viral case : गन्ने के जूस में थूककर देने वाला गिरफ्तार, लोगों ने सोशल मीडिया पर लगाई क्लास

खाद्य सुरक्षा विभाग कर रहा जांच
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जांच के लिए सैंपल भेजा है। खाद्य सुरक्षा विभाग की एक टीम पीड़ित महिला के घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के उस स्टोर पर पहुंच गई, वहां से आइस्क्रीम के सैंपल को कलेक्ट कर जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं अधिकारी के अनुसार, आइसक्रीम के बॉक्स पर छपी पैकेजिंग की डेट अप्रैल,2024 और एक्सपायरी डेट 15 अप्रैल,2025 की दर्ज है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, लैब रिपोर्ट मिलने के बाद ही सभी तथ्यों की पुष्टि की जा सकेगी।

Also Read

कार ने कुचला मासूम बच्ची को, वीडियो में कैद हुआ दर्दनाक दृश्य

29 Jun 2024 11:00 AM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा में दिल दहला वाली घटना : कार ने कुचला मासूम बच्ची को, वीडियो में कैद हुआ दर्दनाक दृश्य

शुक्रवार की रात को एक डेढ़ साल की बच्ची, जो अपनी मां के साथ सड़क किनारे खेल रही थी, एक लापरवाह कार चालक की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई... और पढ़ें