6 साल की बच्ची को मिला न्याय : गौतमबुद्ध नगर कोर्ट का फैसला, रेप के आरोपी को 20 साल का कठोर कारावास

गौतमबुद्ध नगर कोर्ट का फैसला, रेप के आरोपी को 20 साल का कठोर कारावास
UPT | Gautam Buddha Nagar Court

Feb 03, 2024 14:45

गौतमबुद्ध नगर कोर्ट ने बच्ची के साथ रेप करने वाले आरोपी को 20 वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ में 50 हजार रुपये का जुर्माना भी देना होगा...

Feb 03, 2024 14:45

Short Highlights
  • शुक्रवार को न्यायाधीश ने दुष्कर्म मामले में मैनुद्दीन को पाया दोषी
  • आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई
  • 50 हजार रुपये का जुर्माना भी देना होगा
Gautam Buddha Nagar : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में 6 वर्षीय बच्ची को इंसाफ मिला है। गौतमबुद्ध नगर कोर्ट ने बच्ची के साथ रेप करने वाले आरोपी को 20 वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ में 50 हजार रुपये का जुर्माना भी देना होगा। इसके लिए बिसरख पुलिस ने सख्त तरीके से पैरवी की। जिसके चलते आरोपी को सजा मिली। बिसरख पुलिस ने काबिले तारीफ काम किया है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर एक्टिव है।

क्या था पूरा मामला
आपको बता दें कि वर्ष 2021 में थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाली एक 6 साल की बच्ची के साथ अभियुक्त मैनुद्दीन उर्फ मेहरुद्दीन ने बलात्कार किया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दायर की। मामले की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश पॉक्सो द्वितीय की कोर्ट में चल रही थी। ऑपरेशन कनविक्शन के तहत गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस न्यायालय में महिला संबंधित अपराधों की भरपूर पैरवी कर रही है।

जुर्माना नहीं देने पर बढ़ेगी सजा
शुक्रवार को न्यायाधीश ने इस मामले में मैनुद्दीन को दोषी मानते हुए उसे 20 वर्ष की कठोर कारावास और 50,000 रुपये के अर्थ दंड से दंडित किया है। जज साहब ने सुनवाई करते हुए कहा कि अगर आरोपी जुर्माने की राशि जमा नहीं करेगा तो एक साल की अतिरिक्त सजा काटनी पड़ेगी।

Also Read

पति गिरफ्तार, हत्या का मामला आया सामने, दिल्ली के रहने वाले थे

23 Nov 2024 09:26 PM

गौतमबुद्ध नगर लाल सूटकेस में मिली महिला की शिनाख्त : पति गिरफ्तार, हत्या का मामला आया सामने, दिल्ली के रहने वाले थे

हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ हाईवे के निजामपुर बाईपास पर 16 नवंबर को एक लाल सूटकेस में मिली महिला की लाश की शिनाख्त दिल्ली निवासी राखी के रूप में हुई है। और पढ़ें