ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में चले लाठी-डंडे : एओए अध्यक्ष पर हमला, जानें किस बात को लेकर हुआ हंगामा

एओए अध्यक्ष पर हमला, जानें किस बात को लेकर हुआ हंगामा
UPT | ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में चले लाठी-डंडे

Sep 01, 2024 21:08

रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में एक गंभीर घटना घटी। सोसायटी के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) के अध्यक्ष शिशिर पर हमला कर दिया गया...

Sep 01, 2024 21:08

Short Highlights
  • ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में विवाद
  • थप्पड़ के बाद चले लाठी-डंडे
  • पुलिस ने शुरू की जांच
Noida News : रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में एक गंभीर घटना घटी। सोसायटी के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) के अध्यक्ष शिशिर पर हमला कर दिया गया। हमले के दौरान शिशिर को डंडे से पीटा गया और थप्पड़ भी मारे गए। यह घटना सोसायटी के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानिए क्यों होने लगा विवाद
सूत्रों के अनुसार, यह विवाद तब शुरू हुआ जब सोसायटी के निवासी दुर्गेश ने अपनी बिना स्टीकर लगी कार को सोसायटी के अंदर लाने की कोशिश की। सोसायटी के नियमों के अनुसार, बिना मेंटेनेंस चार्ज चुकाए वाहन मालिकों को स्टीकर जारी नहीं किया जाता, और बिना स्टीकर के किसी भी वाहन को सोसायटी में प्रवेश की अनुमति नहीं है।
थप्पड़ के बाद चले लाठी-डंडे
रविवार को जब दुर्गेश अपनी कार लेकर सोसायटी के मुख्य द्वार पर पहुंचे, तो गार्डों ने उन्हें नियमों का हवाला देते हुए रोका। इस पर दुर्गेश ने गार्डों से विवाद किया। विवाद बढ़ने पर एओए अध्यक्ष शिशिर भी मौके पर पहुंचे, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। दुर्गेश ने शिशिर पर पहले थप्पड़ मारा और फिर डंडे से हमला कर दिया।

पुलिस ने शुरू की जांच
हमले के बाद सोसायटी में तनाव का माहौल पैदा हो गया। अन्य निवासियों ने बीच-बचाव करते हुए स्थिति को नियंत्रण में लाया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। एओए अध्यक्ष शिशिर ने घटना की शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने आरोपी दुर्गेश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Also Read

फिर भी अजित सिंह के ध्रुव विरोधी और मुलायम सिंह के खास रहे

21 Oct 2024 08:14 PM

बुलंदशहर किरनपाल सिंह वेस्ट यूपी की जाट राजनीति पर रखते थे पकड़ : फिर भी अजित सिंह के ध्रुव विरोधी और मुलायम सिंह के खास रहे

बड़ी बात यह है कि ख़ुद जाट बिरादरी से ताल्लुक़ रखने और चौधरी चरण सिंह के बेहद नज़दीक रहने के बावजूद किरनपाल सिंह ने मुलायम सिंह यादव के साथ खड़ा होना मुनासिब समझा था। वह पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह और चौधरी अजित सिंह के जनता दल को छोड़कर मुलायम सिंह यादव के साथ समा... और पढ़ें