सड़क सुरक्षा : ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की गति होगी धीमी, 60 KM प्रति घंटे से तेज गाड़ियों पर होगा एक्शन

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की गति होगी धीमी, 60 KM प्रति घंटे से तेज गाड़ियों पर होगा एक्शन
UPT | ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे

Nov 25, 2024 15:32

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर अगले महीने से वाहनों की गति सीमा घटाई जाएगी। यह कदम कोहरे के दौरान होने वाले सड़क हादसों की संख्या को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Nov 25, 2024 15:32

Short Highlights
  • अगले महीने से वाहनों की गति होगी धीमी
  • होने वाले कोहरे के कारण लिया गया फैसला
  • सड़क हादसों में आएगी कमी
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर अगले महीने से वाहनों की गति सीमा घटाई जाएगी। यह कदम कोहरे के दौरान होने वाले सड़क हादसों की संख्या को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है। एक्सप्रेसवे के साथ स्थित एमपी-टू एलिवेटेड रोड पर भी फरवरी माह के मध्य तक यह व्यवस्था लागू रहेगी, जिससे दुर्घटनाओं की संभावनाओं में कमी आएगी।

अगले महीने से नियम लागू
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे लगभग 24 किलोमीटर लंबा है, जिसमें से 20 किलोमीटर नोएडा क्षेत्र में आता है। इस मार्ग पर पिछले कुछ वर्षों में कई गंभीर सड़क हादसे हो चुके हैं, खासकर कोहरे के दौरान। यातायात पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अगले महीने के पहले-दूसरे सप्ताह से कोहरे की संभावना है, जिससे सड़क हादसों की आशंका बढ़ जाएगी।


कितनी होगी अधिकतम रफ्तार
कोहरे को ध्यान में रखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और एमपी-टू एलिवेटेड रोड पर वाहन गति सीमा को घटाया जाएगा। हल्के वाहनों के लिए गति सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटे से घटाकर 75 किलोमीटर प्रति घंटे की जाएगी। भारी वाहनों के लिए गति सीमा 80 किलोमीटर प्रति घंटे से घटाकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की जाएगी। इसके अलावा एमपी-टू एलिवेटेड रोड पर हल्के वाहनों के लिए गति सीमा 50 किलोमीटर प्रति घंटे और भारी वाहनों के लिए 40 किलोमीटर प्रति घंटे तय की जाएगी।

यहां पर भी नियम होगा लागू
इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर की 6 प्रमुख सड़कों पर भी गति सीमा घटाई जाएगी। इनमें मास्टर प्लान रोड नंबर-1, नंबर-2, नंबर-3 और रोड नंबर-6 शामिल हैं। जहां अब गति सीमा 80 किलोमीटर प्रति घंटे से घटाकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की जाएगी। डीएससी रोड (दादरी-सूरजपुर-छलेरा) पर भी यही व्यवस्था लागू होगी।

Also Read

सनराइजर्स का साथ छोड़ अब रॉयल चैलेंजर बैंगलोर से खेलते नजर आएंगे मेरठ के भुवनेश्वर कुमार

25 Nov 2024 07:53 PM

मेरठ IPL-2025 Auction : सनराइजर्स का साथ छोड़ अब रॉयल चैलेंजर बैंगलोर से खेलते नजर आएंगे मेरठ के भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार का नाम जैसे ही नीलामी में आया, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स भारतीय तेज गेंदबाज के लिए मैदान में उतर आए। दो करोड़ के उनके बेस प्राइस से शुरू हुई बोली जल्दी ही काफी आगे बढ़ गई क्योंकि दोनों टीमें उन्हें खरीदने के लिए उत्साहित दिखीं। और पढ़ें