ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में हाल ही में एक गोदाम में गाय का मांस पकड़े जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। विधायक नंद किशोर गुर्जर ने इस प्रकरण में अधिकारियों की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए हैं...
नोएडा पुलिस के खिलाफ विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मोर्चा खोला : मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से करेंगे शिकायत, पढ़िए पूरा मामला
Nov 21, 2024 18:32
Nov 21, 2024 18:32
क्या है पूरा मामला
पिछले दिनों दादरी क्षेत्र में एक कंटेनर में संदिग्ध मांस पकड़ा गया था। मौके पर पहुंचे विधायक नंद किशोर गुर्जर ने गोदाम को सील करने और गौकशी से संबंधित बड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी। शुरुआत में मांस को भैंस का समझा जा रहा था, लेकिन प्रयोगशाला परीक्षण में इसे गाय का मांस पाया गया। विधायक नंद किशोर गुर्जर ने डीसीपी और पुलिस कमिश्नर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि जनता की समस्याओं पर अधिकारी सीयूजी नंबर पर फोन करके बात करें। मैंने पूरे दिन डीसीपी और कमिश्नर को फोन मिलाया, लेकिन उन्होंने मेरा फोन नहीं उठाया। जब जांच में स्पष्ट हो गया कि मांस गाय का है, तो मैंने अधिकारियों को फोन कर कार्रवाई करने की बात कही, लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिला।
मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से करेंगे शिकायत
विधायक शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा में डीसीपी कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने कहा कि यह घटना उनकी आत्मा को आहत करती है और उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह से शिकायत करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि गौकशी जैसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए। लेकिन कुछ अधिकारी इन कार्यों में लिप्त हैं और ऐसे गंभीर मामलों को नजरअंदाज कर रहे हैं। मैं पूरे मामले से मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को अवगत कराऊंगा।” विधायक गुर्जर ने इस मामले को “गलत तरीके से हैंडल” करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे मामलों में देरी और लापरवाही से जनता का प्रशासन पर विश्वास कमजोर होता है। उन्होंने कहा, “यह एक गंभीर मामला है और इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। मैं हर स्तर पर इसे उठाऊंगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
Also Read
21 Nov 2024 09:27 PM
परिवार एक रिश्तेदारी में हुए हल्दी कार्यक्रम से लौट रहा था। सभी एक ऑटो में सवार थे। इसी बीच ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा कोतवाली देहात क्षेत्र के कुडवल गांव के पास गुरुवार रात करीब 8.20 बजे हुआ। और पढ़ें