नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक यमुना विकास प्राधिकरण की आवासीय प्लॉट योजना के प्रति भारी उत्साह देखा जा रहा है। योजना शुरू होने के 24 दिनों के भीतर, 74,939 लोगों ने इसके लिए आवेदन किया है...
नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बनाने में होड़ : आवासीय प्लॉट योजना में 75 हजार आवेदन, 5 अगस्त तक होगा पंजीकरण
Jul 30, 2024 15:55
Jul 30, 2024 15:55
361 भूखंडों पर योजना शुरू
यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि यह योजना 5 जुलाई को यमुना विकास प्राधिकरण के आवासीय सेक्टर 16, 18, 20, और 22डी में सात विभिन्न श्रेणियों के तहत 361 भूखंडों पर शुरू की गई थी। इस योजना के तहत पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 अगस्त निर्धारित की गई है।
24 दिन में इतने फॉर्म बिके
योजना की शुरुआत को सिर्फ 24 दिन ही हुए हैं, और इस समय में 74,939 फॉर्म बिक चुके हैं। इसके अलावा, 28,867 आवेदकों ने पंजीकरण के दौरान निर्धारित 10 प्रतिशत राशि भी जमा कर दी है। विभिन्न श्रेणियों के लिए 10 प्रतिशत राशि के अलग-अलग मानदंड निर्धारित किए गए हैं।
20 सितंबर होगा ड्रॉ
योजना के अंतर्गत जिन लोगों के पास फिलहाल रजिस्ट्रेशन राशि के पैसे नहीं हैं, उनके लिए प्राधिकरण ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ समझौता किया है। इस समझौते के तहत आवेदक बैंक से लोन ले सकते हैं, जिसे उन्हें किश्तों में चुकाना होगा। योजना के तहत एक लाख आवेदन आने की संभावना जताई जा रही है। आगामी 20 सितंबर को इस योजना के तहत ड्रा किया जाएगा।
Also Read
22 Nov 2024 07:05 PM
बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण नोएडा में एयर प्यूरीफायर की बिक्री में तेजी आई है, जबकि व्यापारियों को इस कारण से 20% तक के व्यापारिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। और पढ़ें