वीडियो ग्रेटर नोएडा का है जिसमें पुलिस एक आरोपी को पकड़ने के लिए लाइव एनकाउंटर कर रही है। वीडियो संभवत: किसी पुलिसकर्मी द्वारा ही बनाया गया है।
पुलिस कैसे करती है अपराधी का एनकाउंटर? : लाइव वीडियो आया सामने, ग्रेटर नोएडा का है मामला
Sep 05, 2024 19:40
Sep 05, 2024 19:40
- पुलिस ने किया लाइव एनकाउंटर
- लाइव वीडियो आया सामने
- ग्रेटर नोएडा का है मामला
पुलिस ने किया लाइव एनकाउंटर
बताया जा रहा है कि ये मामला बीटा-2 थाना क्षेत्र से संबंधित है। आरोप है कि पकड़ गए बदमाश ने एमएलसी के रिश्तेदार से सोने के चेन लूटी थी। आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस और लूटी गई सोने की चेन बरामद की गई है। जैसे ही एनकाउंटर का वीडियो सामने आया, ये वायरल हो गया।
Noida : पुलिस कैसे करती है अपराधी का एनकाउंटर?... देखें लाइव वीडियो #GreaterNoida #Encounter #viralvideo @Noidapolice pic.twitter.com/MPwO1otfGy
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) September 5, 2024
फिल्मी स्टाइल में घर में घुसी पुलिस
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसवाले एक घर के आस-पास जमा हैं। इनमें से कुछ घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति कह रहा है कि दो लोग पीछे से जाओ। वह बार-बार अपने साथियों को सचेत कर रहा है कि ध्यान से जाना, उसके पास असलहा है। अंत में पुलिसवाले घर के अंदर घुस जाते हैं और आरोपी को पकड़ लेते हैं। पुलिस वाला कहता है कि पीसीआर को बुला लो।
अखिलेश ने उठाए थे सवाल
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लगातार पुलिस एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं। आज तड़के सुबह ही सुल्तानपुर में डकैती को अंजाम देने वाले एक अपराधी का एनकाउंटर किया गया था। अखिलेश ने इस मुद्दे पर लिखा था- 'नक़ली एनकाउंटर रक्षक को भक्षक बना देते हैं। समाधान नक़ली एनकाउंटर नहीं, असली क़ानून-व्यवस्था है। भाजपा राज अपराधियों का अमृतकाल है। जब तक जनता का दबाव व आक्रोश चरम सीमा पर नहीं पहुँच जाता है, तब तक लूट में हिस्सेदारी का काम चलता रहता है और जब लगता है जनता घेर लेगी तो नक़ली एनकाउंटर का ऊपरी मरहम लगाने का दिखावा होता है। जनता सब समझती है कि कैसे कुछ लोगों को बचाया जाता है और कैसे लोगों को फँसाया जाता है।'
Also Read
13 Sep 2024 01:41 PM
नोएडा में थाना सेक्टर-63 पुलिस हिरासत में एक कंटेंट क्रिएटर और उसके साथी ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वायरल वीडियो में रील के बैकग्राउंड में एक हरियाणवी गाना बज... और पढ़ें