ग्रेटर नोएडा पुलिस का खुलासा : एक महीने पहले मिला था महिला का शव, पुलिस ने सुलझाई मौत की गुत्थी, मृतका की बेटी के प्रेमी ने...

एक महीने पहले मिला था महिला का शव, पुलिस ने सुलझाई मौत की गुत्थी, मृतका की बेटी के प्रेमी ने...
UPT | पुलिस गिरफ्त में आरोपी

Dec 24, 2024 18:19

ग्रेटर नोएडा की थाना ईकोटेक-1 पुलिस ने सुमन हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने सुमन की बेटी के प्रेमी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने...

Dec 24, 2024 18:19

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा की थाना ईकोटेक-1 पुलिस ने सुमन हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने सुमन की बेटी के प्रेमी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का साथ देने वाले एक किशोर को भी हिरासत में लिया है। जबकि हत्याकांड में शामिल एक आरोपी फिलहाल अभी फरारा है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। वहीं पूछताछ करने पर हत्यारोपी प्रेमी ने बताया कि उसने दिल्ली से कार में सुमन को बैठाया और रास्ते में साथियों के साथ मिलकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-1 क्षेत्र में फेंक दिया। 

एक माह पहले ग्रेटर नोएडा में मिला था महिला का शव
ग्रेटर नोएडा एडीसीपी अशोक कुमार के अनुसार बीती 25 नवंबर को थाना ईकोटेक-1 क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का शव मिला था। पुलिस ने उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की। जिसके बाद 29 नवंबर को मृतक महिला की पहचान दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी 40 वर्षीय सुमन के रूप में हुई। वहीं इस महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी 25 नवंबर को दिल्ली के मंगोलपुरी थाने में दर्ज कराई गई थी। घटना की जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए वारदात में शामिल एक आर्टिगा कार की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए राजीव नगर दिल्ली निवासी विक्की को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक किशोर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। 

शादी का विरोध करने पर दिया घटना को अंजाम
एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि मृतक सुमन की बेटी एकता का पति 2022 से एक मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था। वहीं आरोपी विक्की का भाई भी हत्या के एक मामले में उसी जेल में बंद था। जेल में तारीख पर जाने के दौरान विक्की और एकता की मुलाकात होने लगी। इसी दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। जिसके बाद बात शादी तक आ गई और दोनों शादी करने के लिए तैयार हो गए, लेकिन उससे पहले ही एकता का पति जेल से बाहर आ गया। इसके बाद एकता की मां सुमन ने इस शादी का विरोध किया। विक्की को यह बात पसंद नहीं आई और उसने सुमन की हत्या की योजना बनाई। 

गला घोंटकर की सुमन की हत्या
पुलिस के अनुसार, विक्की ने एक नाबालिग और उसके एक अन्य दोस्त को 50-50 हजार रुपये का लालच देकर अपने साथ मिलाया। इसके बाद 25 नवंबर को सुमन को अपनी अर्टिगा कार में बैठाया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी शव को दिल्ली के मंगोलपुरी से लाकर ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-1 क्षेत्र में फेंक दिया। एडीसीपी ने बताया कि इस हत्याकांड में महिला की बेटी के प्रेमी विक्की को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक नाबालिग अपराधी को भी पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। वहीं इस हत्याकांड में मदद करने वाला एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Also Read

मेरठ में चारों तरफ क्रिसमस की धूम, रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग हुए चर्च, यीशु के जन्म के गीत गूंज उठे

25 Dec 2024 01:44 AM

मेरठ Christmas Day : मेरठ में चारों तरफ क्रिसमस की धूम, रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग हुए चर्च, यीशु के जन्म के गीत गूंज उठे

पश्चिमी यूपी में हर साल की भांति इस बार भी क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। मेरठ शहर के सभी चर्च में मंगलवार आधी रात को बारह बजे... और पढ़ें