Kanpur News : क्रिसमस डे पर बड़ा चौराहा की तरफ आज 3 बजे से लागू होगा रूट डायवर्जन, जानें क्या है मार्ग परिवर्तन

क्रिसमस डे पर बड़ा चौराहा की तरफ आज 3 बजे से लागू होगा रूट डायवर्जन, जानें क्या है मार्ग परिवर्तन
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 25, 2024 18:15

कानपुर शहर वासियों के लिए एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है। शहर की यातायात पुलिस ने आज बुधवार को शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर बदलाव किया है। यह यातायात व्यवस्था में बदलाव आज क्रिसमिस डे को लेकर किया गया हैं। यह यातायात व्यस्था में बदलाव दोपहर 3 बजे से रात्रि के 12 बजे तक लागू रहेगी।

Dec 25, 2024 18:15

Kanpur News : कानपुर शहर वासियों के लिए एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है।शहर की यातायात पुलिस ने आज बुधवार को शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर बदलाव किया है। यह यातायात व्यवस्था में बदलाव आज क्रिसमिस डे को लेकर किया गया हैं।यह यातायात व्यस्था में बदलाव दोपहर 3 बजे से रात्रि के 12 बजे तक लागू रहेगी।डीसीपी ट्रैफिक रविन्द्र कुमार ने लोगो से अपील की है कि जरूरी न हो तो बड़े चौराहे की तरफ न निकले और अगर आप किसी जरूरी काम से निकल रहे है तो वैकल्पिक रास्ते का प्रयोग करे।घर से निकलने से पहले डायवर्ट हुआ रूट जान लें।

डायवर्ट रूट

● मेघदूत तिराहा से कोई भी वाहन बड़ा चौराहा की ओर नहीं जाएगा। ऐसे वाहन मेघदूत तिराहा से सरसैया घाट चौराहा,चेतना चौराहा होते हुए जेड स्क्वायर मॉल अथवा बड़ा चौराहा की ओर जाएंगे।

● कोतवाली चौराहा,नवीन मार्केट व म्योर मिल तिराहा की ओर से जेड स्क्वायर मॉल अथवा बड़ा चौराहा की ओर जाने वाले वाहन सीधे बड़ा चौराहे की ओर नहीं जाएंगे। ऐसे वाहन ठग्गू के लड्डू तिराहे से बाय मुड़कर भार्गव अस्पताल चौराहा से डीजे गेट कचहरी चेतना चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

● चेतना चौराहा से कोई भी वाहन डीजे कार्यालय गेट पुलिस ऑफिस की ओर नहीं जाएगा। ऐसे वाहन चेतना चौराहे से सरसैया घाट महिला थाने होते हुए अथवा बड़ा चौराहा से ठग्गू के लड्डू तिराहा होते हुए गंतव्य को जाएंगे।

● मेघदूत की ओर से सरसैया घाट होते हुए बड़ा चौराहा की ओर आने वाले सभी बसें ऑटो ई रिक्शा डीएम कार्यालय गेट से आगे नहीं जा सकेंगे।वाहन डीएम कार्यालय गेट के मध्य वाहनों को किनारे खड़ा कर सवारी चढ़ाएंगे और उतारेंगे।

● कारसेट चौराहा सद्भावना चौराहा व कोतवाली चौराहा से आने वाला ई रिक्शा ऑटो सोमदत्त प्लाजा से आगे नहीं जा सकेंगे।सोमदत्त प्लाजा पर वाहनों को खड़ा कर सवारियां चढ़ाएंगे और उतारेंगे।

● मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहा डीजे गेट से ठग्गू के लड्डू तिराहा से सोमदत्त प्लाजा से बड़ा चौराहा तथा कोतवाली चौराहा से बड़ा चौराहा तक नो  ई रिक्शा व ऑटो जोन रहेगा।

● शिवाला तिराहा से कोई भी वाहन बड़ा चौराहा की ओर नहीं जाएगा।

Also Read

अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती पर पत्रकार इलेवन और बीजेपी के बीच खेला गया क्रिकेट मैच

25 Dec 2024 05:53 PM

कानपुर नगर Kanpur News : अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती पर पत्रकार इलेवन और बीजेपी के बीच खेला गया क्रिकेट मैच

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती पर आज कानपुर के किदवई नगर में स्थित साउथ ग्राउंड में एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी और पत्रकार इलेवन के बीच एक दिलचस्प क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। और पढ़ें