विवादों में घिरी सीमा हैदर : पहले पति गुलाम हैदर ने लगाए आरोप, कहा- पैसों के लिए दिखा रही नाच

पहले पति गुलाम हैदर ने लगाए आरोप, कहा- पैसों के लिए दिखा रही नाच
UPT | विवादों में घिरी सीमा हैदर

Jul 18, 2024 18:24

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की रहने वाली सीमा हैदर विवादों के घेरे में आ गई है। उसके पहले पति गुलाम हैदर ने पाकिस्तान से सीमा पर गंभीर आरोप लगाए हैं...

Jul 18, 2024 18:24

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की रहने वाली सीमा हैदर विवादों के घेरे में आ गई है। उसके पहले पति गुलाम हैदर ने पाकिस्तान से सीमा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गुलाम हैदर का कहना है कि सीमा पैसे कमाने के लिए भारत में अश्लील हरकतें कर रही है। उसने आरोप लगाया कि सीमा 200 रुपये में अपने नृत्य का प्रदर्शन करती है और इस पर भारत सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं।

पैसों के लिए बना रही वीडियो
गुलाम हैदर ने बुधवार को अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव बातचीत के दौरान सीमा हैदर पर अपना गुस्सा जाहिर किया। उसने यूजर्स के सवालों का जवाब देते हुए कहा, 'वह पैसों के लिए अपना शरीर दिखा रही है। लोग उसे पेट दिखाने के पैसे देते हैं। 200 रुपये में अपना नाच दिखा रही है।' गुलाम ने यह भी आरोप लगाया कि सीमा भारत में वीडियो बना रही है, लेकिन उसे कोई रोक नहीं रहा है।



गुलाम हैदर ने खुद को बताया गरीब
गुलाम हैदर ने यह भी कहा, 'जहां तक उसकी आवाज पहुंचनी चाहिए शायद वहां तक नहीं पहुंची है। दिल में गम और गुस्सा है। आज पाकिस्तान की मीडिया ने मेरी आवाज नहीं उठाई। क्योंकि गरीब के बच्चे हैं। अमीर के होते, जरदारी के होते, मरियम नवाज के होते... हमारी बदनसीबी है कि हम गरीब हैं, गरीब का कोई नहीं होता।'

भारत सरकार पर उठाया सवाल
गुलाम हैदर ने आगे कहा, 'एक औरत गलत तरीके से चार बच्चों को लेकर चली गई, वहां जाकर रील्स बना रही है, यूट्यूब वीडियो बना रही है, खूब बातें कर रही है, किसी को दिखाई नहीं देता। भारत सरकार पर भी सवाल उठता है। यदि सीमा हैदर की जगह मैं होता तो क्या वहां टिकटॉक, यूट्यूब वीडियो बना पाता? भारत की हुकूमत पाकिस्तान से क्यों नहीं कुछ कह रही है। वह चाहें तो एक घंटे में बच्चे वापस हो जाएंगे।'

गुलाम हैदर की बच्चे लौटाने की अपील
गुलाम हैदर ने भारत सरकार से अपील की है कि उसके बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजा जाए और इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। सीमा हैदर के खिलाफ लगाए गए इन आरोपों से मामला और भी पेचीदा हो गया है, जिससे दोनों देशों के बीच विवाद बढ़ सकता है।

Also Read

सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

19 Sep 2024 08:42 PM

मेरठ Meerut News : सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

रूहासा गाँव के नवाब के गाँव में उसका आना जाना है। जिसको सभी लोग अच्छी तरह से जानते है। उसने गाँव के रामस्वरूप की गाय खोलने के लिए मुझसे कहा था और मुझे कुछ पैसों को लालच दिया... और पढ़ें