ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में एक युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि...
ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर : शादी से इंकार करने पर युवक ने युवती की चाकू से गोंदकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Dec 23, 2024 16:59
Dec 23, 2024 16:59
शादी का प्रस्ताव लेकर मृतका के घर पहुंचा था आरोपी
जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी वीरेंद्र बुलंदशहर का रहने वाला है। वह फिलहाल गाजियाबाद के विजयनगर में रहता है। युवक और बादलपुर की निवासी राखी के बीच लंबे समय से दोस्ती थी। राखी और उसके परिवार ने पहले यह तय किया था कि वह सरकारी नौकरी मिलने पर शादी के लिए सहमत होंगे। शनिवार को वीरेंद्र अचानक शादी का प्रस्ताव लेकर राखी के घर पहुंचा। इस पर राखी की मां ने उसे बेरोजगार बताकर शादी से इनकार कर दिया। आरोप है कि इस बात से नाराज होकर वीरेंद्र ने गुस्से में आकर राखी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
नोएडा सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, मृतक युवती बादलपुर की एक कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहती थी और बीए की छात्रा थी। वीरेंद्र उससे शादी करना चाहता था, लेकिन युवती के परिवार ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। शनिवार को इसी नाराजगी में वीरेंद्र ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस की टीम ने रविवार को आरोपी को कल्दा नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
मृतका की मां को कर दिया था कमरे में बंद
बताया गया है कि घटना के दौरान आरोपी ने गुस्से में आकर लडकी की मां को एक कमरे में बंद कर दिया और फिर दूसरे कमरे में जाकर युवती पर चाकू से हमला किया। घटना के दौरान शोर होने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे। जिसके बाद आरोपी ने मौके से फरार हो गया। घायल युवती को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, मामले की जांच जारी है।
Also Read
23 Dec 2024 09:20 PM
दो साल पहले गायब आठ साल के जुनैद का शव इसी सूटकेस में बरामद हुआ है। जुनैद की गला दबाकर हत्या की गई है। और पढ़ें