लिसाड़ी गेट के तारापुरी मोहल्ले से दो साल पहले गायब हुए आठ साल के जुनैद का शव मोदीनगर के निवाड़ी क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर झाड़ियों में एक लाल रंग के सूटकेस में बरामद हुआ है। जुनैद की गला दबाकर हत्या की गई है।
Meerut News : दो साल पहले मेरठ से लापता आठ साल के जुनैद का शव लाल रंग के सूटकेस में मिला
Dec 23, 2024 22:54
Dec 23, 2024 22:54
- झाड़ियों में पड़े सूटकेस को खींच रहे थे कुत्ते
- सूटकेस खोलते ही लाश देख उड़ गए होश
- कोतवाली पुलिस कर रही मामले की जांच
तारापुरी से गायब हुआ था जुनैद
लिसाड़ी गेट के तारापुरी मोहल्ले से दो साल पहले गायब हुए आठ साल के जुनैद का शव मोदीनगर के निवाड़ी क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर झाड़ियों में एक लाल रंग के सूटकेस में बरामद हुआ है। जुनैद की गला दबाकर हत्या की गई है। निवाड़ी थाना पुलिस ने थाना लिसाड़ी गेट पहुंचकर बालक के शव के फोटो परिजनों को दिखाए तो उन्होंने उसकी पहचान जुनैद के रूप में की। बालक के शव को दो दिन पहले ही निवाडी पुलिस सुपुर्द-ए-खाक कर चुकी है। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार व इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट सुभाष गौतम ने पुष्टि की है।
घर के बाहर से खेलते हुए लापता हुआ था जुनैद
लिसाड़ी गेट के तारापुरी निवासी रियाजुद्दीन मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि जुलाई वर्ष-2022 में उनका आठ साल का बेटा जुनैद घर के बाहर खेल रहा था। इसके बाद वह लापता हो गया। थाना लिसाड़ी गेट पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। काफी तलाश के बाद जब जुनैद का पता नहीं चला तो मामला एएचटीयू को स्थानांतिरत कर दिया गया। वहां से ही जांच चल रही थी।
सूटकेस को खींच रहे थे कुत्ते, पुलिस को सूचना
17 दिसंबर को निवाडी थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर गंगनहर चौकी से कुछ दूर झाड़ियों में पड़े लाल रंग के सूटकेस को कुत्ते खींच रहे थे। सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची निवाडी पुलिस ने सूटकेस खोलकर देखा तो उसमें बच्चे का शव मिला। शव की पहचान नहीं हुई। लापरवाही पर पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद अजय कुमार मिश्र ने निवाड़ी इंस्पेक्टर गजेन्द्र सिंह भाटी को लाइन हाजिर कर दिया था।
पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रसारित किए फोटोज
पुलिस ने बालक के शव के फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित किए। बताया जा रहा है कि फोटो देखकर लिसाड़ी गेट के कुछ लोगों ने जुनैद के परिजनों को सूचना दी कि शव जुनैद का लग रहा है। निवाडी थाना पुलिस को भी लोगों ने सूचना दी रविवार देर रात एसएचओ निवाडी प्रभुदयाल थाना लिसाड़ी गेट पहुंचे। उन्होंने जुनैद के पिता रियाजुद्दीन को सूटकेस में मिले बच्चे के फोटो दिखाए।