Greater Noida : सस्टेनेबिलिटी के विकास पर भारत का सबसे बड़ा आयोजन, तीन दिन होगी चर्चा

सस्टेनेबिलिटी के विकास पर भारत का सबसे बड़ा आयोजन, तीन दिन होगी चर्चा
UPT | तीन दिन तक होगा आयोजन।

Jun 06, 2024 02:20

वर्ल्ड एनवायरनमेन्ट एक्सपो 2024 एक बी2बी बिज़नेस प्लेटफॉर्म है। जो देश विदेश से पर्यावरणी टेक्नोलॉजी एवं उपकरण निर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं को एक मंच पर लाता है, उन्हें पर्यावरण संरक्षण टेक्नोलॉजी, सेवाओं  नवीकरणीय उर्जा, व्यर्थ प्रबन्धन, स्थायी निर्माण, नए इनोवेशन्स, उर्जा दक्षता और...

Jun 06, 2024 02:20

Short Highlights
  • सस्टेनेबिलिटी के विकास पर भारत का सबसे बड़ा आयोजन
  • स्थायित्व एवं जलवायु सेक्टर से तकरीबन 20,000 कारोबारी
  • बायो फ्यूल एक्सपो 2024 विकास को देगी बढ़ावा 
Greater Noida : इंडियन एक्ज़ीबिशन सर्विसेज़ और ग्रीन सोसाइटी ऑफ इंडिया ने स्थायी विकास पर सबसे बड़े कार्यक्रम वर्ल्ड एन्वायरनमेन्ट एक्सपो 2024 का आयोजन किया जो कि 5 से 7 जून यानी तीन दिन तक चलने वाला है। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट एण्ड सेंटर में बायोफ्यूल एक्सपो 2024 और बायोडीग्रेडेबल एक्सपो 2024 भी आयोजित किए गए। उन्होंने इस आयोजन में स्थायित्व के तीन 3 सिद्धान्त पर चर्चा की। पर्यावरण स्थायित्व, सामाजिक स्थायित्व और आर्थिक स्थायित्व। ये सिद्धान्त हमें हमारी धरती एवं इसके निवासियों के लिए संतुलित एवं स्थायी भविष्य के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं।

क्या है, वर्ल्ड एन्वायरनमेन्ट एक्सपो 2024
वर्ल्ड एनवायरनमेन्ट एक्सपो 2024 एक बी2बी बिज़नेस प्लेटफॉर्म है। जो देश विदेश से पर्यावरणी टेक्नोलॉजी एवं उपकरण निर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं को एक मंच पर लाता है, उन्हें पर्यावरण संरक्षण टेक्नोलॉजी, सेवाओं  नवीकरणीय उर्जा, व्यर्थ प्रबन्धन, स्थायी निर्माण, नए इनोवेशन्स, उर्जा दक्षता और उद्योग जगत में विकास के रुझानों को दर्शाने तथा दुनिया भर में कारोबार के अवसरों का लाभ उठाने का मौका देता है।

बायो फ्यूल एक्सपो 2024 विकास को देगी बढ़ावा 
 बायोफ्यूल(बायोडीज़ल, एथेनॉल, मेथेनॉल, बायोगैस- बायो एलएनजी, बायो सीएनजी, बायोमास, गैस ईंधन जैसे हाइड्रोजन और सिंथेटिक गैस) पर आधारित एक इंटरनेशनल कारोबार प्रदर्शनी है जो इस क्षेत्र के उत्पादकों, निर्माताओं को एक ही मंच पर लेकर आती है। तीन दिवसीय प्रदर्शनी भारत  में बायोफ्यूल उद्योग के विकास को बढ़ावा देगी, साथ ही बायोफ्यूल एवं बायोमास उद्योग के प्रतिभागियों को नेटवर्किंग एवं कारोबार के अवसर प्रदान करेगी। बायोडीग्रेडेबल एक्सपो 2024 भी बायोडीग्रेडेबल, कम्पोस्टेबल और सस्टेनेबल प्रोडक्ट्स, मशीनरी, कच्चे माल एवं संबंधित उद्योगों पर आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी है जहां इन उद्योगों के हितधारक एक ही मंच पर इकट्ठा होंगे तथा नेशनल-इंटरनेशनल स्तर पर कारोबार के अवसरों पर चर्चा करेंगे। 

स्थायित्व एवं जलवायु सेक्टर से तकरीबन 20,000 कारोबारी हुए एकजुट
स्थायित्व एवं जलवायु सेक्टर से तकरीबन 20,000 कारोबार सदन ग्रेटर नोएडा में वर्ल्ड एनवायरनमेन्ट एक्स्पो 2024 में हिस्सा लेने के लिए एकजुट हुए हैं, जहां उन्हें हरित कारोबार प्रथाओं के बारे में जानने के अवसर मिलेंगे। श्री स्वदेश कुमार, डायरेक्टर, इंडियन एक्ज़ीबिशन सर्विसेज़ के अनुसार ‘‘स्थायित्व के तीन पी सर्वविदित हैं। पी का अर्थ है पीपल, प्लेनेट और प्रोफिट (लोग, धरती और मुनाफा)। प्रदर्शनी का उद्देश्य कारोबारों को विकास के लिए अन्तर्राष्ट्रीय गुणवत्ता का मंच प्रदान करना है जहां हमारे प्रदर्शकों को अपना कारोबार बढ़ाने, तकनीकों के विनिमय, नए प्रोडक्ट्स डिस्प्ले करने और साझेदारों के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा।

Also Read

MLC हरि सिंह ढिल्लो ने कहा - मोदी-योगी के साथ खड़ा सिख समाज

21 Dec 2024 07:51 PM

गाजियाबाद रोज वैल पब्लिक स्कूल में बाल दिवस का आयोजन : MLC हरि सिंह ढिल्लो ने कहा - मोदी-योगी के साथ खड़ा सिख समाज

गाजियाबाद में भाजपा महानगर द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर विजय नगर स्थित रोज वैल पब्लिक स्कूल में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी और बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने शिरकत की... और पढ़ें