भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टीसीएस में 80,000 वैकेंसी खाली है। इसकी बड़ी वजह कर्मचारियों के कौशल में कमी होना बताया गया है...
Noida News : आईटी कंपनियों में कर्मचारियों की कमी, TCS में 80,000 वैकेंसी खाली, इस कंपनी का भी बुरा हाल
Jun 21, 2024 02:19
Jun 21, 2024 02:19
- आईटी कंपनियों में कर्मचारीयों की कमी
- टीसीएस में 80,000 वैकेंसी खाली
10,000 फ्रेशर्स नौकरी से जा चुके
भारतीय आईटी प्रमुख टीसीएस समेत कई बड़ी कंपनियां फ्रेशर्स को शामिल करने में देरी कर रही हैं। नई नौकरी शुरू करने वाले हजारों युवा कंपनियों द्वारा पुष्टि की गई जॉइनिंग तिथि पर रुकावट का सामना कर रहे हैं। नैसेंट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एम्प्लॉइज सीनेट (एनआईटीईएस) के अनुसार, पिछले दो वर्षों में ऐसे 10,000 से अधिक फ्रेशर्स प्रभावित हुए हैं। एनआईटीईएस टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो, जेनसर और एलटीआईमाइंडट्री जैसी शीर्ष आईटी फर्मों में पदों की पेशकश करने वाले उम्मीदवारों से शिकायतें मिली हैं।
दूसरी कंपनी का हाल
इंफोसिस की बात करें तो उसने ईमेल के जरिए उम्मीदवारों को बताया कि जॉइनिंग तिथियों का निर्धारण व्यावसायिक आवश्यकताओं के अनुसार होगा और कम से कम 3-4 सप्ताह पहले सूचना दी जाएगी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में केवल 11,900 कैंपस रिक्रूट को नियुक्त किया, जो पिछले साल के 50,000 से 76% कम है। विप्रो ने भी दो साल पुराने कैंपस ऑफर को अब तक पूरा नहीं किया है। विप्रो के सीएचआरओ ने कहा, "हमने पिछले साल कैंपस गए और कई ऑफर दिए। हमने अभी तक उनका सम्मान नहीं किया है। हम उन ऑफर को पूरा करेंगे और फिर नए फ्रेशर्स को रखेंगे।"
जेनसर ने बताई वजह
अप्रैल में जेनसर ने उम्मीदवारों से ऑनबोर्डिंग के लिए विचार किए जाने के लिए एक परीक्षा देने को कहा था। ऑनबोर्डिंग में देरी का कारण उत्तरी अमेरिका और यूरोप में मंदी के संकेतों के बीच ग्राहकों का आईटी खर्च पर सतर्क रवैया है। आईटी कंपनियों के नतीजों से इस क्षेत्र में गंभीर मंदी के संकेत मिलते हैं। अनुमान है कि शीर्ष आईटी सेवा फर्मों द्वारा 2022 में भर्ती किए गए 3-5% फ्रेशर्स को अब भी ऑनबोर्डिंग का इंतजार है।
इन कंपनियों का भी यही हाल
यह ऐसे समय में हो रहा है जब सरकार क्वांटम प्रौद्योगिकी के लिए सॉफ्टवेयर विकसित करने हेतु आईटी दिग्गजों के साथ काम करना चाहती है। लेकिन वित्त वर्ष 2023-24 में टीसीएस, इंफोसिस और विप्रो के संयुक्त कर्मचारियों की संख्या में लगभग 64,000 की कमी आई है।
Also Read
1 Jan 2025 09:37 PM
लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक बार फिर गाजियाबाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। और पढ़ें