नए साल के पहले दिन काशी ने भक्ति और श्रद्धा से सराबोर एक अनूठा माहौल देखा। सुबह-सवेरे बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन से श्रद्धालुओं ने नए साल की शुरुआत की।
नए साल पर काशी में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़ : बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के दर्शन से शुरू हुआ 2025, नमो घाट पर पर्यटन का जोश
Jan 01, 2025 21:51
Jan 01, 2025 21:51
नमो घाट पर पर्यटन का जोश
नमो घाट पर नववर्ष के पहले दिन पर्यटकों और स्थानीय लोगों का तांता लगा रहा। ठंडी हवाओं और खिली धूप ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। यहां आए लोगों ने गंगा तट पर एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और मां गंगा से पूरे साल के लिए सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। घाट पर हर ओर रौनक थी, और लोगों ने इस दिन को यादगार बनाने के लिए तस्वीरें खींचीं और गंगा की महिमा का आनंद लिया।
बाबा विश्वनाथ के दरबार में रिकॉर्ड भीड़
बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। प्रशासन के अनुसार, शाम तक छह लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा के दरबार में हाजिरी लगा चुके थे। भक्त पहले से ही काशी पहुंच गए थे और रातभर कतार में खड़े होकर बाबा के दर्शन किए। प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे, जिससे श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ सभी ने भक्ति भाव से नए साल का स्वागत किया।
गंगा आरती का दिव्य दृश्य
दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मां गंगा की महिमा का गुणगान करते हुए सभी ने जय गंगे के जयकारे लगाए और आरती का दिव्य अनुभव लिया।
Also Read
4 Jan 2025 02:04 PM
फास्ट ट्रैक कोर्ट में बेटी की जिरह टलने के बाद, पीड़िता की मां ने इलाहाबाद हाईकोर्ट और वाराणसी के जिला जज को ई-मेल भेजकर अपनी स्थिति बताई। उन्होंने कहा कि बार-बार पेशी पर जाने से उनकी बेटी पर मानसिक दबाव पड़ रहा है... और पढ़ें