मेरठ में पुलिस मुठभेड़ : शिवम हत्याकांड के दो आरोपी मुठभेड़ में गोली लगने से घायल

शिवम हत्याकांड के दो आरोपी मुठभेड़ में गोली लगने से घायल
UPT | मेरठ पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शिवम हत्याकांड के दो आरोपियों को लगी गोली।

Jan 01, 2025 21:36

गिरफ्तार अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त तमंचा और मृतक के मोबाइल की बरामदगी हेतु अभियुक्तगण को बरामदगी स्थल पर ले जाया गया। अभियुक्तगण ने तमंचा और मोबाइल बरामदगी के दौरान पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की।

Jan 01, 2025 21:36

Short Highlights
  • 26 दिसम्बर को सरधना क्षेत्र में हुई थी युवक शिवम की हत्या
  • पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपियों से तमंचा और कारतूस बरामद
  • मुख्य आरोपी तेजवीर पुत्र सुदामा की तलाश में पुलिस की दबिश 
Meerut Police Encounter : मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में ग्राम औरंगनगर रार्धना में एक युवक शिवम की हत्या करने वाले दो अभियुक्तगण पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपियों से तमंचे, कारतूस और मोबाइल बरामद हुए है।

चेकिंग के दौरान गंग नहर पटरी काँवड मार्ग सलावा की पुलिया पर से गिरफ्तार
थाना सरधना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम औरंगनगर रार्धना में हुई शिवम उर्फ भूरा की हत्या की घटना के सम्बन्ध में दर्ज मुकदमा में अभियुक्तगण रोहित उर्फ लाला उर्फ राजा पुत्र राजेन्द्र और शहजाद उर्फ कल्वी पुत्र इकबाल निवासीगण ग्राम सलावा थाना सरधना जनपद मेरठ को चेकिंग के दौरान गंग नहर पटरी काँवड मार्ग सलावा की पुलिया पर से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तगण से पूछताछ
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तगण से पूछताछ में अभियुक्तों ने घटना अपने अन्य साथियों लोकेंद्र, करन और आशीष उर्फ भूरा के साथ मिलकर मुख्य आरोपी तेजपाल के कहने पर शिवम की हत्या करना स्वीकार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि शिवम की हत्या के बादप्रयुक्त तमंचे व मृतक शिवम उर्फ भूरा का मोबाईल घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर घटना के बाद फेंक दिया।

यह भी पढ़ें : नोएडा से बड़ी खबर : यूट्यूबर राजवीर सिसौदिया ने केस कराया दर्ज, बोला-मेरी क्षतिग्रस्त जगुआर का हर्जाना दे आरोपी

पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की
गिरफ्तार अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त तमंचा और मृतक के मोबाइल की बरामदगी हेतु अभियुक्तगण को बरामदगी स्थल पर ले जाया गया। अभियुक्तगण ने तमंचा और मोबाइल बरामदगी के दौरान पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में दोनों अभियुक्तगण पैर में गोली लगने से घायल हो गये। जिन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। पुलिस मुख्य आरोपी तेजवीर पुत्र सुदामा निवासी ग्राम बड़ोदा हिंदूवान थाना पिलाखुआ हापुड की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। 

Also Read

जमीन देने वाले किसानों को मिलेगा 10 हजार करोड़ रुपये का मुआवजा, 40 हजार लोगों की लिस्ट तैयार

4 Jan 2025 02:28 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट : जमीन देने वाले किसानों को मिलेगा 10 हजार करोड़ रुपये का मुआवजा, 40 हजार लोगों की लिस्ट तैयार

जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट के तीसरे और चौथे चरण के भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों की सूची तैयार कर ली गई है। किसानों को मुआवजे के तौर पर 10,000 करोड़ रुपये दिए जाने की योजना बनाई गई है। और पढ़ें