नोएडा एयरपोर्ट के रेलवे रूट योजना में बदलाव : अब अंडरग्राउंड की बजाय जमीन पर बनेगा ट्रैक, जानिए नया प्लान

अब अंडरग्राउंड की बजाय जमीन पर बनेगा ट्रैक, जानिए नया प्लान
UPT | Symbolic Image

Dec 12, 2024 16:29

जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने के लिए प्रस्तावित परियोजना में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। पहले इस रेलवे रूट को अंडरग्राउंड बनाने का प्रस्ताव था, लेकिन अब इसे जमीन पर ही बनाने का निर्णय लिया गया है।

Dec 12, 2024 16:29

Short Highlights
  • जमीन पर ही बनेगा रेलवे ट्रैक
  • इस प्रस्ताव के लिए डीपीआर तैयार
  • यमुना प्राधिकरण और एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के बीच सहमति

 

Greater Noida News : जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने के लिए प्रस्तावित परियोजना में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। पहले इस रेलवे रूट को अंडरग्राउंड बनाने का प्रस्ताव था, लेकिन अब इसे जमीन पर ही बनाने का निर्णय लिया गया है। यह रूट एयरपोर्ट के दक्षिणी हिस्से से होकर गुजरेगा और इसे इस प्रकार डिजाइन किया जाएगा कि यह एयरपोर्ट के सभी पांच रनवे को एक तरफ रखते हुए चले।

उत्तर मध्य रेलवे ने तैयार की डीपीआर
इस परियोजना के लिए उत्तर मध्य रेलवे, यमुना प्राधिकरण और एयरपोर्ट के विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के बीच सहमति बन चुकी है। रेलवे ने इस प्रस्ताव के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सड़क मार्ग के साथ-साथ रेलवे कनेक्टिविटी भी दी जाएगी, जिससे यात्रियों और माल की ढुलाई में बड़े सुधार होंगे।


61 किलोमीटर लंबा होगा रेलवे ट्रैक
इस रूट के तहत दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा रेलवे रूट को जोड़ने के लिए 61 किमी लंबा नया रेलवे ट्रैक बनाया जाएगा। यह ट्रैक हरियाणा के पलवल स्थित रुंधी स्टेशन से शुरू होकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गुजरते हुए दिल्ली-हावड़ा रेलवे रूट पर चोला स्टेशन तक जाएगा।

एयरपोर्ट टर्मिनल तक पहुंचाने के लिए शटल बस सेवा
रेलवे ट्रैक से यात्रियों को एयरपोर्ट टर्मिनल तक पहुंचाने के लिए शटल बस जैसी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इससे यात्रियों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में सहूलियत होगी। दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा रेल रूट को जोड़ने वाला यह ट्रैक यात्रियों के साथ-साथ कार्गो परिवहन के लिए भी फायदेमंद साबित होगा। एयरपोर्ट और रेलवे रूट पर कार्गो की ढुलाई के लिए एक नया मार्ग तैयार होगा, जो समय और लागत दोनों बचाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन सेंटर बनाया जाएगा, जो सड़क, नमो भारत रेल और प्रस्तावित हाई-स्पीड रेल रूट को जोड़ने का केंद्र होगा। यह सेंटर एयरपोर्ट के दोनों रनवे के बीच भूमिगत होगा।

Also Read

नितिन गडकरी की बड़ी घोषणा, अगले दो वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम होंगे आधे

12 Dec 2024 04:52 PM

गौतमबुद्ध नगर ई-वाहनों पर 50 प्रतिशत छूट : नितिन गडकरी की बड़ी घोषणा, अगले दो वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम होंगे आधे

ग्रेटर नोएडा में आयोजित बौमा कोनेक्सपो में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगले दो वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम लगभग आधे हो जाएंगे। और पढ़ें