महापंचायत का आह्वान : दूधेश्वर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- जो सच्चे योद्धा हैं उन्हें निमंत्रण नहीं दिया जाता, वे खुद..

दूधेश्वर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- जो सच्चे योद्धा हैं उन्हें निमंत्रण नहीं दिया जाता, वे खुद..
UPT | दूधेश्वर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष

Oct 11, 2024 15:10

उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि वे जाति, पंथ और सामाजिक भेदभाव से ऊपर उठकर इस शांतिपूर्ण महापंचायत में एकजुट हों। यतेंद्र नागर ने कहा कि यह आयोजन मंदिर की सुरक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है...

Oct 11, 2024 15:10

Ghaziabad News :  गाजियाबाद में दूधेश्वर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष यतेंद्र नागर ने सभी सनातन धर्मावलंबियों से आगामी रविवार 13 नवंबर को डासना देवी मंदिर में होने वाली महापंचायत में शामिल होने की अपील की है। डासना देवी मंदिर का महत्व
यतेंद्र नागर ने कहा कि धर्मयुद्ध का निमंत्रण नहीं दिया जाता, जो सच्चे योद्धा होते हैं वे स्वयं युद्ध के मैदान में आते हैं। यह महापंचायत हाल ही में डासना मंदिर पर हुए कथित हमले के विरोध में आयोजित की जा रही है। नागर ने मंदिर के महत्व को समझाते हुए कहा कि यह स्थान भगवान परशुराम, मां भगवती और पांडवों से जुड़ा है, जो हिंदुओं की आस्था का अभिन्न अंग है।


धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए एकजुटता
उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि वे जाति, पंथ और सामाजिक भेदभाव से ऊपर उठकर इस शांतिपूर्ण महापंचायत में एकजुट हों। यतेंद्र नागर ने कहा कि यह आयोजन मंदिर की सुरक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस संवेदनशील मुद्दे पर सभी पक्षों से अपेक्षा की जाती है कि वे शांति और सद्भाव बनाए रखें। प्रशासन से भी उम्मीद की जा रही है कि वह स्थिति पर नज़र रखे और कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करे।

🔴Lucknow JPNIC Live : JPNIC बेचना चाहती है योगी सरकार- अखिलेश यादव, सपा नेता नईम बानो गिरफ्तार
 

Also Read

100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद मिला सुराग, पुलिस ने दबोचा

11 Oct 2024 09:22 PM

गौतमबुद्ध नगर गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए शोरूम से लूट ली कार : 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद मिला सुराग, पुलिस ने दबोचा

नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में तीन युवकों ने शोरूम से नई गाड़ी ही लूट ली। 15 दिनों तक उस कार से मौज-मस्ती की। लेकिन अब तीनों जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। और पढ़ें