नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में आई तकनीकी खराबी के कारण 100 से अधिक कॉरपोरेट कंपनियों में डिजिटल लॉकडाउन जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
माइक्रोसॉफ्ट आउटेज का नोएडा पर भी असर : काम रुकने से 150 करोड़ का नुकसान, लाखों लोग प्रभावित
Jul 20, 2024 19:02
Jul 20, 2024 19:02
ये भी पढ़ें : Microsoft Cloud Outage : विंडोज में बग से भारत और अमेरिका में 150 उड़ानें रद्द, कई बैंकों में काम प्रभावित
नोएडा में 150 करोड़ का नुकसान
सिस्टम के ब्लू स्क्रीन में आने के बाद वे रीस्टार्ट हो रहे थे, जिससे कंपनियों के आईटी विभाग ने कर्मचारियों को दो घंटे तक सिस्टम बंद रखने की सलाह दी। असोसिएशन ऑफ इंडियन मैन्युफैक्चरर्स के वाइस प्रेजिडेंट और नैस्कॉम सदस्य कुलमणि गुप्ता ने बताया कि यह ग्लोबल आउटेज लगभग 5 घंटे तक रहा। हालांकि, क्लाउड, गूगल और अन्य सेवाओं के उपयोगकर्ता इससे अप्रभावित रहे। इस तकनीकी गड़बड़ी से नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में अनुमानित 150 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ।
क्या समस्या पैदा हुई?
ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक क्षेत्र की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले कार्तिक ने बताया कि शुक्रवार को लगभग 12 बजे कंपनी के सभी यूजर्स के लैपटॉप और कंप्यूटरों की स्क्रीन नीली हो गई। उस पर STOP एरर दिखाने लगी। कुछ यूजर्स के लैपटॉप रीस्टार्ट हुए, लेकिन फिर से बंद हो गए। इस समस्या के दुनियाभर में फैलने की सूचना मिलने के बाद सभी को दो घंटे तक सिस्टम बंद रखने का संदेश दिया गया।
सभी कंपनियों पर पड़ा असर
नोएडा के सेक्टर-63 की एक फर्म में काम करने वाले रामेश्वर ने बताया कि उनके ऑफिस में 100 से अधिक माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर्स के लैपटॉप पर नीली स्क्रीन दिखाई दी, जिससे उनके सिस्टम खुद ही रीस्टार्ट या शटडाउन होने लगे। सेक्टर-63 में ही मौजूद एक अन्य कंपनी में काम करने वाले विशाल कुमार ने बताया कि इस गड़बड़ी का असर उनके ऑफिस के अलावा आस-पास की कई कंपनियों पर भी पड़ा।
ये भी पढ़ें : दुनियाभर में ठप पड़े Windows के सर्वर : जिसने रोक दिए बैंक, एयरलाइन्स तक के काम, आखिर कैसे हुई थी उस Microsoft कंपनी की शुरुआत?
माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से लाखों लोग प्रभावित
माइक्रोसॉफ्ट आउटेज का असर बैंकिंग सेवाओं से लेकर एटीएम तक में दिखाई दिया। शहर के निजी बैंकों में ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं घंटों प्रभावित रहीं, वहीं एटीएम से पैसा नहीं निकला। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा में रोज की तरह कामकाज चलता रहा। शेयर कारोबार करने वालों को भी इस समस्या से जूझना पड़ा।
विमान टिकट बुकिंग पर पड़ा असर
दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट आउटेज का असर विमान टिकट बुकिंग पर पड़ा। जबकि रेल टिकट आसानी से बुक होते रहे। देश की प्रमुख एयरलाइनों इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा एयर, विस्तारा और एयर इंडिया एक्सप्रेस की बुकिंग इस तकनीकी समस्या से प्रभावित हुई। इस तकनीकी समस्या के समाधान के बाद दोपहर बाद स्थिति सामान्य हो पाई और लोगों ने राहत की सांस ली।
Also Read
30 Oct 2024 09:48 PM
महिला ने आरोप लगाया कि पीसीएस अधिकारी संजय कुमार ने उसको शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। तत्कालीन एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने शिकायती पत्र डीएम दीपक मीणा को भेजा। और पढ़ें