धीरेंद्र सिंह ने विधानसभा में कहा कि यह दुख की बात है कि गौतमबुद्ध नगर के किसान लंबे अरसे से अपनी मंगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। आज सुबह मैंने देखा...
विधानसभा पहुंचा किसान आंदोलन : विधायक धीरेंद्र सिंह ने उठाई अन्नदाता की पीड़ा, सदन के सामने रखी यह मांग, देखिए VIDEO...
Feb 08, 2024 18:10
Feb 08, 2024 18:10
- यूपी विधानसभा में पहुंचा किसान आंदोलन का मुद्दा
- विधायक धीरेंद्र सिंह ने किसानों की पीड़ा को विधानसभा में उठाया
- किसानों की समस्या हल करने के लिए समिति बनाने की मांग
“किसानों की समस्या हल करने के लिए समिति बने”Noida News : यूपी विधानसभा में पहुंचा नोएडा किसान आंदोलन, धीरेंद्र सिंह ने गौतमबुद्ध नगर के किसानों की पीड़ा को विधानसभा में उठाया और कहा कि किसानों की समस्या हल करने के लिए समिति बने।@DhirendraGBN @BJP4UP @myogiadityanath #NoidaNews #FarmersProtest #UttarPradesh #UPNews pic.twitter.com/ezNiqBGShg
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) February 8, 2024
धीरेंद्र सिंह ने विधानसभा में कहा, “यह दुख की बात है कि गौतमबुद्ध नगर के किसान लंबे अरसे से अपनी मंगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। आज सुबह मैंने देखा कि पूरे ज़िले के किसान आंदोलित हैं और सड़कों पर हैं। जिन किसानों ने विकास योजनाओं को परवान चढ़ाने के लिए अपनी ज़मीन ख़ुशी-ख़ुशी दी है, उनकी समस्याओं का निदान करना हमारा दायित्व है। राज्य सरकार को किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए विधायकों और मंत्रियों की एक समिति का गठन करना चाहिए। यह समिति गौतमबुद्ध नगर जाकर ज़मीनी हक़ीक़त का पता करें और किसानों की परेशानियों का समाधान करे।” धीरेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश टाइम्स से कहा, “उत्तर प्रदेश में लंबे अरसे तक परिवारवादी और तानाशाही सरकारों ने राज किया है। जिनकी वजह से अव्यवस्थाएं बहुत नीचे तक बन चुकी थीं। पिछली समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकारों के दौरान गौतम बुद्ध नगर में किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसकी वजह से विवाद बढ़ते चले गए। पिछले छह वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों की बहुत सारी समस्याओं का समाधान किया है, लेकिन अभी भी कई मुद्दों पर नीतिगत फ़ैसले लेने की ज़रूरत है। जब तक राज्य सरकार इन मुख्य समस्याओं का समाधान करने के लिए नीतिगत निर्णय नहीं लेगी, तब तक परेशानी दूर होने वाली नहीं है। मैंने इसी तरफ़ सरकार और सदन का ध्यान आकर्षित करने के लिए बुधवार को गौतम बुद्ध नगर के किसानों का मुद्दा विधानसभा में उठाया है।” धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए जल्द ही फ़ैसला लेंगे।”
यह भी पढ़ें : दलित प्रेरणा स्थल से चिल्ला की ओर बढ़े किसान, पुलिस और महिलाओं के बीच हुई नोकझोंक
Also Read
22 Nov 2024 07:05 PM
बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण नोएडा में एयर प्यूरीफायर की बिक्री में तेजी आई है, जबकि व्यापारियों को इस कारण से 20% तक के व्यापारिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। और पढ़ें