जानकारी के मुताबिक, नमो भारत के पहले फेज में गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार से कासना तक 37 किमी लंबा नमो भारत कारिडोर बनाया जाएगा। इसकी लागत 13,055 करोड़ अनुमानित है।
काम की खबर : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रफ्तार भरेगी नमो भारत ट्रेन, एनसीआर के इन शहरों को मिलेगी कनेक्टिविटी
May 14, 2024 13:59
May 14, 2024 13:59
- नमो भारत रेल की कनेक्टिविटी एयरपोर्ट परिसर में टर्मिनल बिल्डिंग तक होगी।
- एयरपोर्ट पर आने जाने वाले यात्री टर्मिनल बिल्डिंग में नमो भारत के भूमिगत स्टेशन तक पहुंच सकेंगे।
राज्य और केंद्र सरकार मिलकर करेगी निर्माण
जानकारी के मुताबिक, नमो भारत के पहले फेज में गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार से कासना तक 37 किमी लंबा नमो भारत कारिडोर बनाया जाएगा। इसकी लागत 13,055 करोड़ अनुमानित है। इस लागत को केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की पचास पचास प्रतिशत की हिस्सेदारी का प्रस्ताव प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र को जल्द भेजा जाएगा।
एयरपोर्ट परिसर में टर्मिनल तक जाएगी नमो भारत रेल
नमो भारत रेल की कनेक्टिविटी एयरपोर्ट परिसर में टर्मिनल बिल्डिंग तक होगी। परिसर में इसका ट्रैक भूमिगत होगा। 120 मीटर एलिवेटेड और 90 मीटर भूमिगत होगा। इसके निर्माण पर 600 कराेड़ रुपये अतिरिक्त लागत आएगी। एयरपोर्ट पर आने जाने वाले यात्री टर्मिनल बिल्डिंग में नमो भारत के भूमिगत स्टेशन तक पहुंच सकेंगे।
यहां होंगे स्टेशन
गाजियाबाद साउथ
ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-4
ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-2
ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-12
मलकपुर
अल्फा-1
ईकोटेक-6
दनकौर
यीडा का सेक्टर-18
यीडा का सेक्टर-21
जेवर एयरपोर्ट
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें