जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट के पहले चरण का विकास 1334 हेक्टेयर में किया गया है। जिसमें एक 3900 मीटर का रनवे, एक टर्मिनल बिल्डिंग और एक एटीसी टावर शामिल हैं।
उड़ान भरने को तैयार रनवे : 25 नवंबर तक फ्लाइट ट्रायल की अनुमति का इंतजार, 30 दिनों में 90 विमानों की लैंडिंग करने का टारगेट
Nov 14, 2024 23:24
Nov 14, 2024 23:24
- नोएडा एयरपोर्ट पर शुक्रवार को ट्रायल ऑपरेशंस की शुरुआत होगी
- महीने भर में लगभग 90 बार विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ की जाएगी
- 30 नवंबर को यात्रियों के साथ विमान की पहली औपचारिक लैंडिंग होगी
एयरपोर्ट के पहले चरण में 1334 हेक्टेयर विकसित
जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट के पहले चरण का विकास 1334 हेक्टेयर में किया गया है। जिसमें एक 3900 मीटर का रनवे, एक टर्मिनल बिल्डिंग और एक एटीसी टावर शामिल हैं। रनवे और एटीसी का कार्य पूर्ण हो चुका है। जबकि टर्मिनल बिल्डिंग में फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। जिसे 95 प्रतिशत तक पूरा किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट रनवे की टेस्टिंग शुरू : 30 नवंबर को यात्री के साथ विमान लैंडिंग का परीक्षण, अप्रैल में शुरू होंगी व्यावसायिक उड़ानें
25 नवंबर तक फ्लाइट ट्रायल की अनुमति का इंतजार
एयरपोर्ट पर कोहरे के दौरान विमान संचालन को सुरक्षित बनाने के लिए कैट-1 और कैट-3 उपकरण भी लगाए गए हैं, जो कोहरे में विमान की ऊंचाई और दृश्यता के स्तर की जानकारी देने में सहायक होंगे। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को 25 नवंबर तक विमान ट्रायल की अनुमति मिल जाने की उम्मीद है। जिसके बाद 30 नवंबर को यात्रियों के साथ विमान की पहली औपचारिक लैंडिंग होगी।
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने के धमकी, पाकिस्तान से आई कॉल
पहले दिन 30 विमान सेवा
एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, पहले दिन से 30 विमानों की सेवा प्रारंभ की जाएगी। जिसमें 25 घरेलू के साथ तीन अंतरराष्ट्रीय और दो कार्गो फ्लाइट्स शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लुफ्तहांसा और सिंगापुर एयरलाइन के साथ करार हो चुका है। वहीं, घरेलू सेवा में अकासा और इंडिगो एयरलाइन शामिल होंगी।
Also Read
14 Nov 2024 09:40 PM
SEBI और NSE के विशेषज्ञ राजीव जैन ने निवेश और बचत के विभिन्न तरीकों जैसे अटल पेंशन योजना, म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में छात्रों को जानकारी दी। और पढ़ें