इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से दी गई है। यह रिकॉर्डिंग पाकिस्तान के एक नंबर से वॉट्सऐप पर भेजी गई है।
बड़ी खबर : इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने के धमकी, पाकिस्तान से आई कॉल
Nov 15, 2024 00:06
Nov 15, 2024 00:06
- इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
- 19 नवंबर को कोर्ट को बम से उड़ाने की दी धमकी
- पाकिस्तान से आई धमकी भरी रिकॉर्डिंग
पाकिस्तान से आई धमकी भरी रिकॉर्डिंग
शामली जिले के कांधला निवासी आशुतोष पांडे श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह के विवादित मामले में एक पक्षकार हैं और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं। आशुतोष को बुधवार रात लगभग 9:30 बजे पाकिस्तान के एक नंबर से 22 ऑडियो रिकॉर्डिंग्स प्राप्त हुईं। यह सभी रिकॉर्डिंग्स +92 302 9854231 नंबर से भेजी गई थीं। इन रिकॉर्डिंग्स में इलाहाबाद हाईकोर्ट को 19 नवंबर 2024 को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, साथ ही यह भी कहा गया कि आशुतोष को 20 नवंबर 2024 को बम से उड़ा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : UPPSC परीक्षा विवाद : आयोग की उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक शुरू, नॉर्मलाइजेशन के बगैर परीक्षा कराए जाने को लेकर चर्चा
धमकी देने वाले के शब्द
ऑडियो रिकॉर्डिंग में धमकी देने वाले ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पहले 19 नवंबर को कोर्ट को बम से उड़ा देंगे और अगले दिन यानी 20 नवंबर को तुम्हारा भी यही हाल करेंगे। इसके साथ ही रिकॉर्डिंग में अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया गया। यह धमकी भरी रिकॉर्डिंग सुनने के बाद, आशुतोष ने तुरंत स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी और रिकॉर्डिंग्स की कॉपी उन्हें सौंप दी।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
आशुतोष पांडे का दावा है कि यह पहली बार नहीं है जब उन्हें धमकी दी गई है। इससे पहले भी उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। आशुतोष ने बताया कि उन्होंने शाही ईदगाह में अवैध बिजली कनेक्शन को लेकर शिकायत की थी, जिसके बाद बिजली विभाग और पुलिस ने कार्रवाई की थी। इसी सिलसिले में उन्हें पहले भी धमकियां मिली थीं, और उन्होंने इन मामलों में प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर और मथुरा में विभिन्न शिकायतें दर्ज कराई हैं।
पुलिस की प्रतिक्रिया और जांच
शामली पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धमकी देने वाले की पहचान की जा रही है और पाकिस्तान से आई इन रिकॉर्डिंग्स के स्रोत का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि इस मामले से संबंधित सभी पहलुओं की जांच कर किसी संभावित खतरे को टाला जा सके। पुलिस ने यह भी बताया है कि हाईकोर्ट की सुरक्षा को लेकर भी संबंधित अधिकारियों से चर्चा की जा रही है ताकि सभी ऐहतियातन कदम उठाए जा सकें।
Also Read
14 Nov 2024 09:27 PM
प्रतियोगी छात्र दीपक सिंह ने बताया कि यह फैसला सही समय पर लिया गया है और मुख्यमंत्री ने छात्रों के हित में एक बार फिर अपने संवेदनशील दृष्टिकोण का परिचय दिया है। उनका कहना था कि इस निर्णय से छात्रों का भविष्य सुरक्षित होगा और वे परीक्षा की तैयारी में निश्चिंतता महसूस करेंगे। और पढ़ें