13 साल से खाली पड़ी 13 एकड़ जमीन : नोएडा अथॉरिटी लेगी वापस, यूनिटेक ग्रुप को तगड़ा झटका

नोएडा अथॉरिटी लेगी वापस, यूनिटेक ग्रुप को तगड़ा झटका
UPT | यूनिटेक ग्रुप को तगड़ा झटका

Aug 21, 2024 14:01

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं जिनकी पूरी होने का सालों से इंतजार किया जा रहा है। इनमें से एक प्रमुख प्रोजेक्ट यूनिटेक ग्रुप का है, जो पिछले 13 साल से लटका हुआ है। यूनिटेक ग्रुप ने नोएडा सेक्टर 144 में 24 एकड़ जमीन 2011 में प्राप्त की थी

Aug 21, 2024 14:01

Short Highlights
  • नोएडा अथॉरिटी वापस लेगी 13 एकड़ जमीन
  • लंबे वक्त से इंतजार कर रहे खरीदार
  • 2015 में मिला था जमीन का पजेशन
Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं जिनकी पूरी होने का सालों से इंतजार किया जा रहा है। इनमें से एक प्रमुख प्रोजेक्ट यूनिटेक ग्रुप का है, जो पिछले 13 साल से लटका हुआ है। यूनिटेक ग्रुप ने नोएडा सेक्टर 144 में 24 एकड़ जमीन 2011 में प्राप्त की थी, लेकिन अब तक इसके एक हिस्से पर कोई प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया गया है। मौजूदा स्थिति में, नोएडा अथॉरिटी ने फैसला किया है कि वह इस खाली पड़ी जमीन को वापस ले लेगी। अथॉरिटी ने सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का इंतजार करने की बात की है और इसी के आधार पर जमीन की स्थिति तय की जाएगी।

13 सालों से खाली पड़ी जमीन
यूनिटेक ग्रुप ने 2011 में नोएडा सेक्टर 144 में 24 एकड़ जमीन का अलॉटमेंट लिया था, जिसमें से 11 एकड़ पर प्रोजेक्ट शुरू भी किया गया। हालांकि, 13 एकड़ जमीन पिछले 13 साल से खाली पड़ी है और इस पर अभी तक कोई निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। अथॉरिटी के अधिकारी का कहना है कि इस 13 एकड़ जमीन का मामला सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत नहीं आता, जिसमें अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने का निर्देश दिया गया था। इस स्थिति में अथॉरिटी ने यह जमीन वापस लेने का निर्णय लिया है और सुप्रीम कोर्ट से दिशा-निर्देश मिलने का इंतजार किया जा रहा है।

2015 में लिया था जमीन का पजेशन
अथॉरिटी के अनुसार, यूनिटेक ग्रुप ने मार्च 2011 में नोएडा सेक्टर 144 में 1 लाख वर्गमीटर जमीन का अलॉटमेंट प्राप्त किया था। इस जमीन का पजेशन यूनिटेक ने 2015 में लिया और उसी वर्ष 11 एकड़ जमीन को हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए लीज पर भी दे दिया। हालांकि, शेष 13 एकड़ जमीन अब भी खाली पड़ी है और यूनिटेक के खिलाफ 293 करोड़ रुपये की बकाया राशि भी चल रही है। लीज डीड में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि डेवलपर को जुलाई 2022 तक प्रोजेक्ट पूरा करना था, लेकिन यह समय सीमा भी पूरी नहीं हुई।

लंबे वक्त से इंतजार कर रहे खरीदार
सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक ग्रुप के प्रोजेक्ट्स की स्थिति पर ध्यान देते हुए सरकारी प्रबंधन को इन प्रोजेक्ट्स की जिम्मेदारी सौंप दी थी। यूनिटेक के अधूरे प्रोजेक्ट्स की जिम्मेदारी अब सरकारी प्रबंधन के पास है, और कोर्ट ने इन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने का निर्देश दिया है। वर्तमान में, यूनिटेक के प्रोजेक्ट्स में लगभग 5,500 खरीदार पजेशन का इंतजार कर रहे हैं, जिनके फ्लैट नोएडा सेक्टर 96, 97, 98, 113 और 117 में बनाए जा रहे हैं।

Also Read

पश्चिम यूपी में छाया कोहरा, बारिश और वज्रपात का अलर्ट

15 Jan 2025 10:00 AM

मेरठ Weather Alert News : पश्चिम यूपी में छाया कोहरा, बारिश और वज्रपात का अलर्ट

मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल के जिलों में बारिश और वज्रपात की आशंका जताई है। घने कोहरे से मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे पर वाहनों की रफ्तार रूक गई है।  और पढ़ें