नोएडा में 12 साल की घरेलू सहायिका का उत्पीड़न : मकान मालिक पर आपत्तिजनक आरोप, पुलिस और बाल कल्याण समिति ने लिया एक्शन

मकान मालिक पर आपत्तिजनक आरोप, पुलिस और बाल कल्याण समिति ने लिया एक्शन
UPT | Symbolic Photo

Nov 12, 2024 14:26

एक बच्ची द्वारा मकान मालिक पर मारपीट का आरोप लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बच्ची ने अपने शरीर पर चोट के निशान भी दिखाए। जिससे निवासी गंभीर रूप से चिंतित हो गए।

Nov 12, 2024 14:26

Short Highlights
  • सेक्टर-137 स्थित लाजिक्स ब्लॉसम काउंटी सोसाइटी में एक चाइल्ड लेबर का मामला सामने आया है।
  • बच्ची द्वारा मकान मालिक पर मारपीट का आरोप लगाए गए है।
  • बच्ची ने अपने शरीर पर चोट के निशान भी दिखाए है।
Noida News : सेक्टर-137 स्थित लाजिक्स ब्लॉसम काउंटी सोसाइटी में एक चाइल्ड लेबर का मामला सामने आने के बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया। एक बच्ची द्वारा मकान मालिक पर मारपीट का आरोप लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना के बाद सोसाइटी की एओए ने तुरंत पुलिस और बाल कल्याण समिति को बुलाकर बच्ची को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है।

क्या है पूरा मामला
एओए अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने बताया कि सोमवार सुबह सोसाइटी के एक निवासी ने बच्ची को फ्लैट के बाहर रोते हुए देखा। बच्ची की उम्र करीब 10-12 साल बताई जा रही है। जब उससे रोने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि वह सोसाइटी के एक फ्लैट में घरेलू काम करती है और मकान मालिक द्वारा उसे अक्सर मारपीट का सामना करना पड़ता है। 

बाल कल्याण समिति की जांच शुरू
बच्ची ने अपने शरीर पर चोट के निशान भी दिखाए। जिससे निवासी गंभीर रूप से चिंतित हो गए। उन्होंने बच्ची की व्यथा सुनकर उसका वीडियो बना लिया और तुरंत एओए को इसकी सूचना दी। इसके बाद एओए ने पुलिस और बाल कल्याण समिति को बुलाया। मौके पर पहुंची बाल कल्याण समिति ने बच्ची को अपने संरक्षण में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि बच्ची बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दी गई है और आगे की जांच अब बाल कल्याण समिति के माध्यम से की जाएगी।

ये भी पढ़ें : भूटानी इंफ्रा का बड़ा अधिग्रहण : नोएडा के रिटेल लैंडस्केप में बदलाव, फाइव स्टार होटल की होगी स्थापना

मारपीट के आरोपों में कितनी सच्चाई?
बाल कल्याण समिति के चेयरमैन डॉ.केसी विदमानी ने बताया कि समिति ने बच्ची को सुरक्षित निकाल कर ग्रेटर नोएडा के एक बाल आश्रय गृह में रखा है। समिति ने कहा कि बच्ची के साथ हुई घटना का संज्ञान लेकर पुलिस को मामले की जांच सौंप दी गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि बच्ची किस परिस्थिति में उस फ्लैट में काम करने के लिए मजबूर हुई और उसके साथ मारपीट के आरोपों में कितनी सच्चाई है।



पुलिस अधिकारियों का बयान
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बाल अधिकारों के हनन के इस मामले ने नोएडा की सोसाइटी में चाइल्ड लेबर के मुद्दे पर फिर से बहस छेड़ दी है। बाल कल्याण समिति ने भी निवासियों से अपील की है कि वे अपने आसपास किसी भी बच्चे के साथ दुर्व्यवहार या चाइल्ड लेबर से संबंधित घटना की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।

Also Read

शारीरिक और आर्थिक परेशानी से जूझते हुए नहीं मानी हार, पेरिस में लहराया था  तिरंगा

2 Jan 2025 09:51 PM

मेरठ अर्जुन अवार्डी प्रीति पाल की कहानी : शारीरिक और आर्थिक परेशानी से जूझते हुए नहीं मानी हार, पेरिस में लहराया था तिरंगा

पश्चिम यूपी की दो होनहार बेटियों को अर्जुन अवार्ड मिलने पर उनके घर बधाई देने वालों की लाइन लगी हुई है। और पढ़ें