नोएडा में बिजली विभाग की लापरवाही : उपभोक्ता को भेजा 4 करोड़ रुपये का बिल

उपभोक्ता को भेजा 4 करोड़ रुपये का बिल
UPT | noida electricity department

Jul 18, 2024 16:25

सेक्टर-122 में एक ऐसी घटना घटी है, जिसने पूरे शहर में हलचल मचा दी है। विद्युत विभाग ने एक उपभोक्ता को 4 करोड़ रुपये से अधिक का बिजली बिल भेज दिया है। यह घटना विभाग की लापरवाही को दर्शाती है...

Jul 18, 2024 16:25

Noida News : सेक्टर-122 में एक ऐसी घटना घटी है, जिसने पूरे शहर में हलचल मचा दी है। विद्युत विभाग ने एक उपभोक्ता को 4 करोड़ रुपये से अधिक का बिजली बिल भेज दिया है। यह घटना विभाग की लापरवाही को दर्शाती है और उपभोक्ताओं में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर रही है।

अधिकारियों के संज्ञान में मामला 
घटना की विस्तृत जानकारी के अनुसार, सेक्टर-122 के मकान संख्या सी-103 के मालिक बसंत शर्मा को चालू माह का बिल करीब चार करोड़ रुपये का भेजा गया है। इस अत्यधिक राशि वाले बिल को देखकर मालिक स्तब्ध रह गए। उन्होंने तुरंत इस मामले को स्थानीय अधिकारियों के संज्ञान में लाया। निवासी मांग कर रहे हैं कि विभाग अपनी बिलिंग प्रक्रिया में सुधार करे और ऐसी गलतियों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए।

कार्यप्रणाली पर उठा सवाल 
स्थानीय निवासी संघ (RWA) के पदाधिकारियों ने इस मुद्दे पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। सेक्टर-122 RWA के अध्यक्ष उमेश शर्मा ने बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग अक्सर उपभोक्ताओं को गलत और अनुचित बिल भेजता रहता है। विद्युत विभाग की इस गलती ने न केवल एक परिवार को परेशान किया है, बल्कि पूरे शहर में बिजली बिलिंग प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग अब अपने बिलों की सत्यता पर संदेह कर रहे हैं और विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

Also Read

नोएडा के शख्स ने सिगरेट के बट से बनाया टेडी बियर, सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय

22 Nov 2024 08:37 PM

गौतमबुद्ध नगर पर्यावरण संरक्षण का नया तरीका : नोएडा के शख्स ने सिगरेट के बट से बनाया टेडी बियर, सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय

नोएडा के एक व्यक्ति ने प्रदूषण से निपटने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है, जो चर्चा का विषय बन गया है। एक वायरल वीडियो में, नमन गुप्ता यह दावा करते हैं कि वह जलाए गए सिगरेट बट्स को महंगे टेडी बियर में बदलते हैं... और पढ़ें