दिल्ली-एनसीआर बुधवार शाम हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को जाम कर दिया है। नोएडा में ट्रैफिक इस कदर बढ़ गया है कि सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं। 100 मीटर की दूरी तय करने में ही 15 मिनट का समय लग जा रहा है।
नोएडावासी ध्यान दें! भारी बारिश के बाद पूरे शहर में लगा जाम, जलभराव से खराब हुए हालात
Jul 31, 2024 22:35
Jul 31, 2024 22:35
- भारी बारिश के बाद पूरे शहर में लगा जाम
- जलभराव से खराब हुए हालात
- प्राधिकरण के दावों की खुली पोल
इन जगहों पर लगा भीषण जाम
नोएडा सेक्टर 34 से सेक्टर 52, सेक्टर 52 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तरफ जाने वाले अंडर पास में भीषण ट्रैफिक जाम है। पर्थला ओवरब्रिज, चारमूर्ति चौराहा, नोएडा सेक्टर 62 जाने वाले रास्ते पर भी भयंकर जाम लगा है। वहीं सेक्टर 18, महामाया फ्लाइओवर और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी गाड़ियां रेंग-रेंगकर चल रही हैं। सेक्टर 52 के पास जाम में फंसे सुनील ने बताया कि सड़क पर इतना जलभराव हो गया है, गाड़ी चलाना मुश्किल है। सेक्टर 59 की रहने वाली अकांक्षा ने कहा कि बीते 1 घंटे से जाम में फंसी हुई हूं। लगता नहीं कि आज घर पहुंच पाऊंगी।
प्राधिकरण के दावों की खुली पोल
बुधवार देर शाम से शुरू हुई बारिश ने गर्मी से राहत तो दी, लेकिन जलभराव के कारण समस्याएँ भी बढ़ गईं। दिन में उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को शाम को ठंडक का अहसास हुआ। हालांकि, बारिश के चलते नोएडा के महामाया फ्लाईओवर, सेक्टर 8, 9, 10 और अन्य कई सेक्टरों में जलभराव हो गया। इसी तरह, सेक्टर 62, 71 और अन्य क्षेत्रों में भी पानी भर गया। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर और ग्रामीण इलाकों में भी तेज बारिश के कारण सड़कें और इलाके जलमग्न हो गए। बारिश देर रात तक जारी रहने की संभावना है।
प्राधिकरण के दावों की खुली पोल
बुधवार देर शाम नोएडा में शुरू हुई मुसलाधार बारिश ने सड़कें और सेक्टरों को जलमग्न कर दिया, जिससे वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई और कई अंडरपास भी पानी से भर गए। कई सेक्टरों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। आश्चर्यजनक रूप से, नोएडा प्राधिकरण ने दावा किया था कि बारिश से जलभराव नहीं होगा, लेकिन इस बारिश ने उनके दावों की पोल खोल दी। मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। आईएमडी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक है। 5 अगस्त तक बारिश जारी रहने की संभावना है।
Also Read
30 Oct 2024 07:18 PM
नोएडा अथॉरिटी द्वारा वेव मेगा सिटी सेंटर की सेक्टर-25ए और सेक्टर-32 की 1,08,421 वर्गमीटर भूमि के निरस्त आवंटन को दोबारा बहाल करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं... और पढ़ें