ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में आज एक डिलीवरी ब्वॉय करीब 17 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा और उसे तब बचाया जा सका जब उसने किसी तरह ऑर्डर देने वाले को कॉल किया।
लिफ्ट हादसों की राजधानी गौतम बुद्ध नगर : सोसाइटी में 17 मिनट तक फंसा रहा डिलीवरी ब्वॉय, नहीं ली किसी ने सुध
Aug 03, 2024 01:10
Aug 03, 2024 01:10
- लिफ्ट हादसों की राजधानी बना गौतम बुद्ध नगर
- 17 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा डिलीवरी बॉय
- आए दिन हो रहे हैं शहर में हादसे
दोपहर की है घटना
शिवालिक होम्स सोसाइटी में रह रहे अरविंद कुशवाहा ने जानकारी दी कि वह इस सोसाइटी में पिछले आठ साल से रह रहे हैं। यह सोसाइटी यूपीसीडा (UPSIDA) के तहत सूरजपुर साइट सी ग्रुप एक्सटेंशन-दो में आती है। आज दोपहर 2 बजे, एक डिलीवरी ब्वॉय लिफ्ट में फंस गया। इसके बावजूद कि उसके फोन में नेटवर्क था, अरविंद ने तुरंत मेंटीनेंस टीम को सूचित किया, जिससे डिलीवरी ब्वॉय को बाहर निकाला जा सका।
हर रोज होते हैं हादसे
अरविंद ने बताया कि सोसाइटी में चार टावर हैं, जिनमें आठ लिफ्टें हैं। रोजाना कोई न कोई लिफ्ट में फंस जाता है। आज की घटना के समय बच्चे स्कूल से लौट रहे थे; अगर कोई बच्चा लिफ्ट में फंस जाता, तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होती? अरविंद ने यूपीसीडा को कई बार शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट में फंसने की बढ़ती घटनाओं के कारण लोग चिंतित हैं और सरकार से लिफ्ट सुरक्षा एक्ट को जल्द लागू करने की अपील कर रहे हैं।
नहीं सुध ले रहे जिम्मेदार
नोएडा, जिसे कभी सपनों का शहर माना जाता था, अब गंभीर समस्याओं का सामना कर रहा है। यहां लिफ्ट हादसे एक बड़ी चिंता बन चुके हैं। जुलाई में ही पांच प्रमुख लिफ्ट हादसे हुए, जिनमें गौर सिटी, हवेलियां वैलेंसिया होम्स, आम्रपाली सेंचुरियन पार्क, और ला रेजीडेंशिया सोसाइटी शामिल हैं। इन घटनाओं में लोगों को 30 से 60 मिनट तक फंसे रहना पड़ा। समस्या सिर्फ नोएडा तक सीमित नहीं है; गाजियाबाद की शिप्रा कृष्णा विस्टा में भी लिफ्ट गिरने से छह लोग घायल हो गए। योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिल्डरों और अपार्टमेंट एसोसिएशन को जिम्मेदार ठहराने के लिए कानून बनाया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ है।
Also Read
30 Oct 2024 07:18 PM
नोएडा अथॉरिटी द्वारा वेव मेगा सिटी सेंटर की सेक्टर-25ए और सेक्टर-32 की 1,08,421 वर्गमीटर भूमि के निरस्त आवंटन को दोबारा बहाल करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं... और पढ़ें