एसोशिएशन आफ एलायंस इन्टरनेशनल (AACI) डिस्ट्रिक्ट 142 के सौजन्य से विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें नोएडा, गाजियाबाद की...
Noida News : मेगा रोजगार मेले का आयोजन, 22 बच्चों को बांटे गए टैबलेट
Dec 28, 2024 21:59
Dec 28, 2024 21:59
स्किल डेवलपमेंट के सार्टिफिकेट भी बांटे
इस कैंप में रोजगार मेले के साथ साथ निःशुल्क स्वास्थ शिविर भी आयोजित किया जा रहा है, जिसमें फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाया। ब्लड डोनेशन कैंप में भी 17 यूनिट रक्तदान हुआ और सर्वप्रथम एलायंस एसोशिएशन के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नमित गौतम ने रक्तदान करके शुरूआत की। लगभग 22 बच्चों को टैबलेट बांटे गये तथा सभी बच्चों को स्किल डेवलपमेंट के सार्टिफिकेट भी बाँटे गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल रहे।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ के लिए नई उड़ानें : अकासा एयर- स्पाइस जेट का विस्तार, प्रयागराज से दिल्ली और जयपुर के लिए सीधी सेवा शुरू
इन लोगों ने बच्चों का मार्गदर्शन किया
भारतीय मानक ब्यूरो की उपमहानिदेशक स्नेहलता भटनागर, ज्ञान फाउंडेशन के उपाध्यक्ष संदीप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज झा, मंत्री नमिता शर्मा, नोएडा हाई राइस फेडरेशन 100 x के सचिव कपिल मेहरा, सीऐ डी डी अग्रवाल, सीए श्याम अग्रवाल, सीए सुशील महेश्वरी, डा० सी एल वर्मा, टेक्सटाइल्स एक्सपर्ट आलोक भटनागर, राजीव तोमर अजय जैन डा. राजकुमार सिंह आदि ने बच्चों का मार्गदर्शन किया व विकसित भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये गुणवत्ता और स्किल को लगातार बेहतर करते रहने के लिये प्रेरित किया। रोज़गार मेले के संयोजक मोहित सैनी थे।
Also Read
29 Dec 2024 10:17 AM
कुछ उपभोक्ताओं से तय मूल्य से अधिक वसूली, मृतक उपभोक्ताओं के नाम गैस कनेक्शन पर लगातार सिलिंडर भेजे गए। कुछ उपभोक्ताओं ने सिलिंडर बुक नहीं कराया और पढ़ें