नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएमआरसी) ने मंगलवार को अपनी 41वीं बोर्ड बैठक का आयोजन किया। इस बैठक की अध्यक्षता जयदीप, एनएमआरसी के अध्यक्ष...
NMRC की 14वीं बैठक : राजस्व में 31 प्रतिशत की वृद्धि, बोर्ड में नए प्रस्तावों को मिली मंजूरी
Jul 30, 2024 19:19
Jul 30, 2024 19:19
राजस्व में 31% की वृद्धि
वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल राजस्व (किराया और गैर-किराया) में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 31% की वृद्धि देखी गई है। यह उल्लेखनीय वृद्धि मुख्यतः औसत दैनिक यात्री संख्या में वृद्धि के कारण संभव हुई है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में औसत दैनिक यात्री संख्या 36,400 थी, जो 2023-24 में बढ़कर 47,427 हो गई। इसके अतिरिक्त, प्रॉपर्टी डेवलपमेंट और प्रॉपर्टी बिजनेस गतिविधियों से प्राप्त राजस्व में भी महत्वपूर्ण बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह वृद्धि एनएमआरसी के वित्तीय स्वास्थ्य और भविष्य की योजनाओं के लिए एक सकारात्मक संकेत है।
मोबाइल पावर बैंक की सुविधा
सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन पर व्यावसायिक उपयोग के लिए नॉक-डाउन स्पेस का निर्माण किया गया है, जिससे वार्षिक रूप से 0.22 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो रहा है। इसके अतिरिक्त, सेक्टर-142, सेक्टर-50, और नॉलेज पार्क II में नॉन-फेयरिंग एरिया विकसित किए गए हैं, जिनसे कुल 2.26 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व अर्जित हो रहा है। बिजली चार्जिंग सुविधा के लिए मोबाइल पावर बैंक की सुविधा प्रदान की गई है। पीपीपी-पीपीई गतिविधियों से कुल वार्षिक राजस्व लगभग 17 करोड़ रुपये है। लोकेश एम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टेशनों तक आम लोगों की आसान पहुंच सुनिश्चित की जाए और इसके लिए ई-रिक्शा और अन्य संसाधनों की व्यवस्था की जाए।
बोर्ड ने निम्नलिखित प्रस्तावों को दी मंजूरी
1. वित्तीय वर्ष 2023-24 के वित्तीय विवरण और सांविधिक रिपोर्ट का अनुमोदन
2. वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी और चौथी तिमाही के लिए आंतरिक लेखा परीक्षा रिपोर्ट का अनुमोदन
3. सचिवीय लेखा परीक्षा रिपोर्ट का अनुमोदन
नोएडा मेट्रो की बढ़ी लोकप्रियता : लोकेश एम
एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक लोकेश एम. ने कहा कि नोएडा में रहने वाले लोगों के सपनों को नई उड़ान देने की तैयारी में नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन जुट गया। यह वृद्धि नोएडा मेट्रो की बढ़ती लोकप्रियता और विश्वसनीयता का प्रमाण है। उन्होंने आगे कहा कि एनएमआरसी अपनी सेवाओं में और सुधार लाने और यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
Also Read
23 Nov 2024 10:45 AM
वायु गुणवत्ता सूचकांक दूसरे दिन बेहद खराब श्रेणी में है। ऐसे में जो एक दिन पहले राहत मिली थी, वह आफत बनती दिख रही है। लोग अब भी बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। और पढ़ें