उत्तर प्रदेश के नोएडा में शिवरात्रि के दिन कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क दुर्घटना घट गई। घटना में कांवड़ लेकर जा रहे दो युवकों की जान चली गई। यह हादसा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में हुआ...
शिवरात्रि के दिन दो कांवड़ियों की मौत : बाइक पर सवार थे दोनों लोग, नोएडा के एक अस्पताल में ली अंतिम सांस
Aug 02, 2024 17:50
Aug 02, 2024 17:50
ऐसे हुआ हादसा
हादसा बाइक के स्लिप होने के कारण हुआ, जिससे दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के तुरंत बाद उन्हें नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद घटना ने कांवड़ियों के बीच शोक की लहर दौड़ा दी।
शिवलिंग पर चढ़ाएंगे गंगाजल
शुक्रवार को शिवरात्री के दिन सभी कावड़िए शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाएंगे। ऐसी मान्यता है कि शिवरात्रि शिव और शक्ति के मिलन का दिन होता है. इस बार सावन की शिवरात्रि का व्रत 2 अगस्त यानी आज रखा जा रहा है और 3 अगस्त, शनिवार को शिवरात्रि के व्रत का पारण किया जाएगा। शिव भक्तों के लिए सावन शिवरात्रि का महत्व महाशिवरात्रि के बराबर होता है।
Also Read
30 Oct 2024 07:18 PM
नोएडा अथॉरिटी द्वारा वेव मेगा सिटी सेंटर की सेक्टर-25ए और सेक्टर-32 की 1,08,421 वर्गमीटर भूमि के निरस्त आवंटन को दोबारा बहाल करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं... और पढ़ें