निठारी कांड पर बनी फिल्म 'सेक्टर 36' का ट्रेलर जारी : विक्रांत मैसी, दीपक डोबरियाल समेत कई दिग्गज आएंगे नजर, इस दिन होगी रिलीज

विक्रांत मैसी, दीपक डोबरियाल समेत कई दिग्गज आएंगे नजर, इस दिन होगी रिलीज
UPT | 'सेक्टर 36' का ट्रेलर जारी

Sep 05, 2024 21:40

बॉलीवुड के उभरते सितारे विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की आगामी फिल्म 'सेक्टर 36' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। यह फिल्म 2006 के निठारी कांड पर आधारित है।

Sep 05, 2024 21:40

Short Highlights
  • सेक्टर 36 का ट्रेलर जारी
  • नोएडा के निठारी कांड से प्रेरित
  • 13 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
Noida News : बॉलीवुड के उभरते सितारे विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की आगामी फिल्म 'सेक्टर 36' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। विक्रांत मैसी, जिन्होंने पिछले साल कई सफल प्रोजेक्ट्स में काम किया, इस फिल्म में एक सीरियल किलर के रोल में नजर आएंगे। ट्रेलर में उनके किरदार की खौफनाक छवि को बखूबी पेश किया गया है। दीपक डोबरियाल, जो पुलिस अफसर की भूमिका में हैं, फिल्म में हत्या के मामलों की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।

नोएडा के निठारी कांड से प्रेरित
फिल्म 'सेक्टर 36' के ट्रेलर के रिलीज के साथ ही दर्शकों के मन में सवाल उठ रहे थे कि क्या यह फिल्म 2006 के निठारी कांड पर आधारित है। हालांकि, ट्रेलर के साथ जारी बयान में मेकर्स ने स्पष्ट किया है कि यह कहानी असली और हैरान करने वाली घटनाओं से प्रेरित है। ट्रेलर की शुरुआत में विक्रांत मैसी थाने में बैठकर दीपक डोबरियाल का इंतजार करते नजर आते हैं। जैसे ही दीपक उनके सामने आते हैं, विक्रांत का सीरियल किलर का रूप दर्शकों को एक डरावनी फीलिंग देता है।

13 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
दीपक डोबरियाल का किरदार बच्चों के गायब होने की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश करता है, लेकिन यह मामला तब और पेचिदा हो जाता है जब उसकी बेटी का अपहरण विक्रांत द्वारा किया जाता है। ट्रेलर में विक्रांत का खौफनाक किरदार और उनकी परेशान करने वाली हरकतें फिल्म की कहानी में गहराई और थ्रिल जोड़ती हैं। इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजान और ज्योति देशपांडे हैं, जबकि आदित्य निम्बलकर ने इसका निर्देशन किया है। यह फिल्म 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

कई बेहतरीन कलाकार आएंगे नजर
'सेक्टर 36' की कास्ट में विक्रांत मैसी, दीपक डोबरियाल, आकाश खुराना, दर्शन जरीवाला, बहारुल इस्लाम, और इप्शिता चक्रवर्ती सिंह शामिल हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट बोधायन रॉयचौधरी ने लिखी है, और एडिटिंग ए. श्रीकर प्रसाद ने की है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को एक गहन और रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी का संकेत देता है, जिसमें विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की शानदार एक्टिंग से भरपूर एक्शन और थ्रिल की भरपूर डोज मिलेगी।

Also Read

बुखार होने पर मेरठ के केएमसी में भर्ती हुई महिला की एक किडनी चोरी, 8 साल बाद डॉक्टरों के खिलाफ FIR

15 Jan 2025 01:48 PM

मेरठ Meerut News : बुखार होने पर मेरठ के केएमसी में भर्ती हुई महिला की एक किडनी चोरी, 8 साल बाद डॉक्टरों के खिलाफ FIR

केएमसी अस्पताल में महिला की किडनी निकाल ली गई। इसका पता महिला को पांच साल बाद चला तो परिजनों के होश उड़ गए। और पढ़ें