उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक साल की मासूम बच्ची का अपहरण करने वाले आरोपी बबलू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को बच्ची को सकुशल बरामद किया गया था, लेकिन आरोपी पुलिस से बचकर फरार हो गया था
पोती को छोड़कर भीख मांगने गई थी दादी : मौका पाकर उठा ले गया बदमाश, पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार
Nov 10, 2024 14:37
Nov 10, 2024 14:37
- भीख मांगने गई थी दादी
- पोती को ले गया बदमाश
- पुलिस ने किया गिरफ्तार
चाइना कट चौराहे की घटना
यह घटना सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के चाइना कट चौराहे की है, जहां बिहार की रहने वाली एक महिला केसरी देवी भीख मांगती है। एक रोज वह अपनी एक साल की पोती को बीकानेर रेस्टोरेंट के पास छोड़कर भीख मांगने चली गई थीं। उसी दौरान आरोपी ने बच्ची को उठाकर अपहरण कर लिया था। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद जांच शुरू की और 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले।
झाड़ियों से बरामद हुई बच्ची
इन फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी का पता लगाया और शनिवार दोपहर को बच्ची को मल्टीलेवल पार्किंग सेक्टर-18 के पास झाड़ियों से सकुशल बरामद किया। हालांकि आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर था। इसके बाद पुलिस ने अपना तलाशी अभियान तेज किया। जैसे ही पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची, उसने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जो सीधा आरोपी के पैर में लगी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
बिहार का रहने वाला है आरोपी
आरोपी की पहचान बबलू के रूप में हुई है, जो सेक्टर-18 स्थित जेजे कॉलोनी का निवासी है और मूलतः बिहार के कटिहार जिले का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार बबलू के खिलाफ पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने बबलू को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।
यह भी पढ़ें- Lucknow Crime : हिरासत में मोहित की मौत के मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट, इस दिन होगी सुनवाई
यह भी पढ़ें- CJI ने साझा की हाईकोर्ट की यादगार यात्रा : कहा- इलाहाबाद ने मुझे हमेशा के लिए बदल दिया, जानिए नियुक्ति की कहानी
Also Read
14 Nov 2024 09:56 AM
अग्निशमन विभाग द्वारा मखदूमपुर मेला में संचालित दुकानों पर फायर एक्सटिग्यूशर, पानी रखवाए गए हैं। इसके अलावा प्राकृतिक रूप में मौजूद बालू का प्रयोग कर आग बुझाने के तरीके तथा मेला में अग्निसुरक्षा हेतु ‘क्या करे-क्या न करें' का पैम्फलेट वितरित और पढ़ें