गार्डन गैलेरिया में पुलिस अधिकारियों ने निर्देश दिए की सभी बार और रेस्टोरेंट के अंदर नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। इनमें एक महीने की रिकॉर्डिंग होनी चाहिए। पुलिस प्रशासन के मांगने पर यह रिकॉर्डिंग
Noida News : गार्डन गैलेरिया में हुई मारपीट के बाद नोएडा पुलिस एक्शन मोड में, की गई कार्रवाई
Jun 10, 2024 14:53
Jun 10, 2024 14:53
- गार्डन गैलेरिया में हुई मारपीट के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
- नाइट विजन कैमरे से रखी जाएगी नजर
- घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए
नाइट विजन कैमरे से रखी जाएगी नजर
पुलिस अधिकारियों ने निर्देश दिए की सभी बार और रेस्टोरेंट के अंदर नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। इनमें एक महीने की रिकॉर्डिंग होनी चाहिए। पुलिस प्रशासन के मांगने पर यह रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई जाए। मानकों के अनुसार काम किया जाए। बार और रेस्टोरेंट में लगाए गए साउंड सिस्टम सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मानकों के अनुसार काम किया जाए। बार और रेस्टोरेंट में लगाए गए साउंड सिस्टम सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मानकों के अनुसार चलाए जाएं।
शराब में मिलावट मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई
सभी बार रेस्टोरेंट को निर्देश दिए गए हैं कि शराब में किसी भी तरह की मिलावट नहीं होनी चाहिए, अगर ऐसी शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अक्सर देखा गया है कि शराब में चोरी-छिपे अधिक एल्कोहल बेस बना दिया जाता है। जिससे पार्टी का लुत्फ उठाने आए लोग अपना आपा खो देते हैं। जो कई बार झगड़े की वजह भी बनती है।
Also Read
11 Dec 2024 04:37 PM
ग्रेटर नोएडा के निवासियों को अब आंखों के बेहतर इलाज के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ग्रेटर नोएडा में ही भारतीय नेत्र संस्थान (इंडिया आई इंस्टीट्यूट) बनेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट के लिए नॉलेज पार्क-3 में 7.5 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है। और पढ़ें