नोएडा का गार्डन गैलेरिया मॉल एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार मामला नोएडा से लखनऊ तक फैल गया है। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को मॉल के बाहर खड़ी एक रोती युवती का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया।
रेट पूछने पर एक्शन में आई नोएडा पुलिस : पहले आपसी सहमति से करवाया निपटारा, अखिलेश ने उठाई आवाज तो आनन-फानन में दर्ज किया केस
Aug 07, 2024 21:35
Aug 07, 2024 21:35
- रेट पूछने पर एक्शन में आई नोएडा पुलिस
- पहले आपसी सहमति से करवाया निपटारा
- आवाज उठी तो आनन-फानन में दर्ज किया केस
अखिलेश यादव ने उठाई थी आवाज
अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश में बहन, बेटी और बहू सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश की एक नारी को अपनी इज्जत की रक्षा के लिए वीडियो के जरिए गुहार लगानी पड़ रही है। यादव ने भाजपा की भ्रष्ट व्यवस्था की आलोचना की और कहा कि उन्हें भाजपा की आवश्यकता नहीं है। इस पोस्ट ने पुलिस और प्रशासन को जल्द ही एक्शन लेने के लिए प्रेरित किया।
युवती का वीडियो हुआ था वायरल
वीडियो में युवती ने आरोप लगाया कि कुछ युवकों ने उसे छेड़ा और उसका रेट पूछा। युवती ने कहा कि वह अपने पति और देवर के साथ मॉल के बाहर खड़ी थी और पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही थी। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यही योगी सरकार का न्याय है और क्या यही नोएडा हाइटेक सिटी है। युवती के बयान ने पूरे मामले को और अधिक गंभीर बना दिया और मीडिया में व्यापक चर्चा का विषय बना।
बाद में युवती ने बदल दिया था बयान
युवती ने बाद में एक और 28 सेकंड का वीडियो जारी किया, जिसमें उसने कहा कि मॉल में एक ग्रुप के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी और मामला बढ़ गया था। युवती ने बताया कि पुलिसकर्मी मौके पर आए और दोनों पक्षों को पुलिस चौकी ले गए, जहां दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया। युवती ने कहा कि उसने बहकावे में पहला वीडियो पोस्ट किया था, लेकिन अब पुलिस की कार्रवाई से वह संतुष्ट है।
मामला बढ़ने पर दर्ज किया केस
पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की रात गार्डन गैलेरिया मॉल में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों को पुलिस जीआईपी चौकी ले गई और वहां उनसे लिखित शिकायत मांगी गई, लेकिन दोनों पक्षों ने शिकायत देने से इंकार कर दिया और आपसी समझौता कर लिया। सभी लोग गौर सिटी के निवासी थे और इस मामले में पहले ही समझौता हो चुका था। मंगलवार की रात को पुलिस ने बयान जारी करते हुए बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर प्राप्त हो गई है और एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सलमान, हम्माज, केशव और अनूप शामिल हैं। पुलिस मामले की आवश्यक विधिक कार्यवाही जारी रखे हुए है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।
Also Read
10 Sep 2024 03:13 PM
कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से इस तरह से छात्राओं के लापता होने से सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। एसचओ सिंहानी गेट सचिन ने बताया की स्कूल की सीसीटीवी फुटेज में तीनों छात्रा बैग लेकर जाती दिखाई दें रहीं हैं। और पढ़ें