डिस्कॉम की उपभोक्ता सेवा रेटिंग में कुल 70 डिस्कॉम में से 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से 62 (54 सामान्य और 8 शहरी) ने इस मूल्यांकन में हिस्सा लिया था। जिसमें नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड को सर्वोच्च A+ रेटिंग दी गई है।
गौतमबुद्ध नगर से अच्छी खबर : एनपीसीएल ने मारी बाजी, ऊर्जा मंत्रालय ने दी A प्लस रेटिंग
Jan 20, 2024 15:41
Jan 20, 2024 15:41
एनपीसीएल ने किया आभार व्यक्त
वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पिछली सीएसआरडी रेटिंग में एनपीसीएल ने 'ए' रेटिंग हासिल की थी जो अब और बेहतर होकर ‘A+’ हो गई है। ये उपलब्धि विश्वसनीय संचालन, कुशल सेवाओं, पारदर्शी बिलिंग प्रक्रियाओं और त्वरित शिकायत निवारण सुनिश्चित करने की दिशा में एनपीसीएल के निरंतर प्रयासों और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड इस सम्मान के लिए विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार, उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के साथ सभी उपभोक्ताओं और हितधारकों का आभार प्रकट करती है। इस उपलब्धि में उनके समर्थन और योगदान के लिए उनका धन्यवाद व्यक्त करती है।
नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड को इनमें भी मिली A+ रेटिंग
संचालन और विश्वसनीयता
कनेक्शन और अन्य सेवाएं
मीटरिंग और बिलिंग
दोष-सुधार और शिकायत निवारण
Also Read
17 Dec 2024 02:07 PM
सोमवार से ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की गति सीमा को कम कर दिया गया है। अब हल्के वाहनों के लिए गति सीमा 75 किलोमीटर प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए 50 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है। और पढ़ें