रील बनाने की कीमत 27 हजार रुपये : डिग्गी में बैठकर शूट कर रहा था वीडियो, नोएडा पुलिस ने काटा चालान

डिग्गी में बैठकर शूट कर रहा था वीडियो, नोएडा पुलिस ने काटा चालान
UPT | डिग्गी में बैठकर शूट कर रहा था वीडियो

Sep 04, 2024 15:23

नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्टंट करते हुए एक वीडियो बनाना दो युवकों के लिए महंगा साबित हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो शूट करने वाली कार का 27,500 रुपये का चालान किया है।

Sep 04, 2024 15:23

Short Highlights
  • रील बनाने की कीमत 27 हजार रुपये
  • डिग्गी में बैठकर शूट कर रहा था वीडियो
  • पुलिस ने काट दिया चालान
Noida News : नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्टंट करते हुए एक वीडियो बनाना दो युवकों के लिए महंगा साबित हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो शूट करने वाली कार का 27,500 रुपये का चालान किया है। पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
यह घटना नोएडा से ग्रेटर नोएडा की ओर जाते समय की है। 19 सेकंड के इस वीडियो में एक युवक कार की डिग्गी में बैठा हुआ है और पीछे आ रही बाइक का वीडियो बना रहा है। पहली नजर में ऐसा लगता है जैसे यह किसी फिल्म या प्रमोशनल शूटिंग का हिस्सा हो, लेकिन इसकी कोई अनुमति नहीं ली गई थी। वीडियो को किसी अन्य व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
 
पुलिस ने काट दिया चालान
वीडियो वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया पर पुलिस को टैग करके कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस ने वीडियो और कार नंबर के आधार पर 27,500 रुपये का चालान काटा। फिलहाल, पुलिस कार के चालक और बाइक सवार दोनों की तलाश कर रही है। नोएडा में आए दिन स्टंट से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं।

Also Read

10 लोगों का जनाजा निकला तो उमड़ा जन सैलाब, गमगीन माहौल में सभी शव किए सुपुर्द ए खाक

15 Sep 2024 09:45 PM

मेरठ House Collapse in Meerut : 10 लोगों का जनाजा निकला तो उमड़ा जन सैलाब, गमगीन माहौल में सभी शव किए सुपुर्द ए खाक

अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। गमगीन माहौल में सभी जनाजों को कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। कॉलोनी में माहौल गमगीन है। और पढ़ें