नोएडा शहर के अपराध जगत में दहशत फैलाने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। इसी के साथ उनका एक और साथी भी गिरफ्तार हुआ है।
नोएडा का शातिर अपराधी गिरफ्तार : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 62 वारदातें, 20 मुकदमे थे दर्ज
Oct 09, 2024 22:28
Oct 09, 2024 22:28
- अपराधियों के पास से 62 मोबाइल फोन बरामद
- शहर में तेजी से बढ़ रही स्नैचिंग की घटनाएं
मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए दो अपराधी
सेन्ट्रल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने जानकारी दी कि बुधवार को थाना फेस-2 नोएडा पुलिस और CRT टीम ने दादरी मेन रोड पर रूटीन चेकिंग के दौरान एक बड़ी मछली को जाल में फंसा लिया। बिना नंबर प्लेट की एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस ने तुरंत उनका पीछा किया और ककराला पुस्ता पर उन्हें घेर लिया।
Noida : नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को मारी गोली, तीसरे ने किया सरेंडर। #Noida #NoidaPolice @noidapolice pic.twitter.com/pAaTfO5hF3
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) October 9, 2024
अपराधियों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग
घिरे हुए अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए, जिनकी पहचान संदीप उर्फ लक्की और सोनू उर्फ चटनी के रूप में हुई है। बाद में, फरार हुए तीसरे अपराधी शमशाद को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे पुलिस को इस केस में महत्वपूर्ण सफलता मिली।
अपराधियों के पास से 62 मोबाइल फोन बरामद
पुलिस ने जानकारी दी कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से दो अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और 62 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इनमें से एक अपराधी, सोनू उर्फ चटनी, गाजियाबाद का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में 20 मुकदमे दर्ज हैं। थाना प्रभारी विन्ध्याचल तिवारी ने बताया कि ये अपराधी एनसीआर क्षेत्र में घरों और दुकानों से चोरी, राहगीरों के मोबाइल छीनने, मोटरसाइकिल चोरी और अवैध शराब की तस्करी जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त थे। उन्होंने यह भी कहा कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में कई अपराधों पर अंकुश लगेगा, जिससे जनता में सुरक्षा का एहसास बढ़ेगा।
शहर में बढ़ रही स्नैचिंग की घटनाएं
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में स्नैचिंग की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। बदमाश राह चलते लोगों को निशाना बना रहे हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ताजा मामले में एक महिला ने चेन छीनकर भागने वाले बदमाशों का पीछा किया। पुलिस सीसीटीवी और पीवीआर के माध्यम से निगरानी कर अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है। योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में कई अपराधियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।
Also Read
21 Dec 2024 06:14 PM
भारत के कपड़ा और परिधान उद्योग ने देश के पहले समर्पित मानव संसाधन शिखर सम्मेलन और मानव संसाधन उत्कृष्टता पुरस्कारों के उद्घाटन के साथ एक परिवर्तनकारी.... और पढ़ें